गुरुवार, फ़रवरी 3

चाहत और भी है-भाग 5 Want More - Part 5


यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी भी वेक्ति , वस्तु , या स्थान से कोई सम्भन्ध नहीं है।

चाहत और भी है-भाग 5

सुबह अरु लेट हि उठा हर बार कि तरह ब्रश किया मुँह धोकर चाय पी तब तक दीदी खाना पक्का चुकी थी। वह खेत जाने के लिए घर से निकल रही है। जाते जाते कह रही है यदि अच्छा ना लगे तो पीछे वाले घर मे टीवी देखने चलें जाना। छोटी बेटी से कहा मामा को ले के जाना ।उसने भी हा मे सर हिलाया। दीदी के साथ हि पीछे घर कि एक औरत भी जा रही है लगता है कि ये औरत  सारा कि माँ है। कुछ देर बाद हि खाना खा कर हम दोनों पीछे वाले घर मे आ गये। सारा ने अरु को आता देख तुरंत दूसरी और मुँह फेर लिया और डंडे के सहारे दूसरे कमरे मे चली गयी। अरु तुरंत हि एक बात तो समझ गया। फोन पर जिससे बात कि थी और जो लंगड़ी लड़की है, वो दोनों सारा हि है। अब तो उसका दिमाग पता नहीं कहा गया और दिल तो पता नहीं क्या कर रहा है मन हि मन बोला, अब बात कैसे करुँ, तभी उसने कहा टीवी चालू कर लो। अरु ने भी अच्छे बच्चे कि तरह टीवी चालू कर ली और टीवी देखने लगा। पर अरु अरु को ना जाने क्या हो रहा है उसका मन टीवी मे लग हि नहीं रहा। एक एक पल जैसे सौ सौ साल का हो गया हैं, अरे ये क्या हो गया ये लाइट को भी अभी जाना था। लाइट जाने के बाद अरु गुमसुम बैठा रहा तभी उसने देखा दीदी कि गुड़िया मेंहदी लगा रही है। काफी सुंदर मेंहदी डिजाइन बनाया है तुमने, अरु ने कहा, मुझे भी मेंहदी लगवानी है, मामा मेरे आधे हाथ मे मेंहदी लग गई है तो मैं कैसे आप को लगा दूँ। अच्छा तो अपनी सहेली को बोल वो लगा देगी। उसने कहा, दीदी, मामा को मेंहदी लगा दो, बिना किसी बहाने के वो आ गई। अरु उसके साथ हि दरवाजे के पास बैठ गया। और वो अरु के सामने थोड़ा बाजु मे दिवार के पास रखी बोरियो के सहारे बैठी। सारा के दोनों पैर अरु के सामने रखे है पूरी तरह से ढके हुए है ऐसा लगा जैसे सारा अरु से अपने पैरो को छुपा रही हैं। हो भी सकता है क्योकि लंगड़ी तो है पर हद तो इस बात कि हो गई कि सारा नेे अपने सारे बालो को उसके चेहरे और अरु कि नजरों के बीच लटका लिए। सारा कुछ इस तरह बैठी है कि वो अरु के हाथ को उसके पैर के घुटने पर रख कर एक हाथ से अरु के हाथ को पकड़ कर बड़ी आसानी से दूसरे हाथ से मेंहदी लगा रही है। पर अरु उसका चेहरा नहीं देख पा रहा है सामने होते हुए भी। अरु ने सोचा लंगड़ी लड़की को किस बात का घमंड है इतना। घमंडी कहीं कि, खैर उससे बात करने कि कोशिश करता पर सारा ने बात हि नहीं कि। अरु को थोड़ा गुस्सा आया अरु ने अपने पैर से उसके पैर को धक्का लगाया। वो थोड़ी घबरा गई। अरु थोड़ा डर गया उसका दिल अब जोरों से धडकने लगा। सारा अब जल्दी जल्दी मेंहदी लगा रही है शायद उसके दिल मे कुछ तो फिलिंग हुई है, शायद सारा को मेरे दिल के कुछ तो हालात का पता चल हि है। अरु सोचता हुआ फिर उसके हाथ को थोड़ा थोड़ा स्पर्श भी किया पर वो अनजान बनकर मेंहदी लगाये जा रही है।मेंहदी लगा कर अभी जैसे उठी अरु ने फिर कहा मुझे भूख लगी है।वैसे अरु को भूख नहीं लगी है पर सोचा उसके हाथो खाना खाने को मिलेगा क्योंकि अरु के हाथो मे भी मेंहदी है भांजी के हाथो मे भी मेंहदी है तो खाना केसे खाए। पर जो सोचा हुआ नहीं, बिना कुछ कहे सारा ने सब्जी मे रोटी चूर कर ले आयी साथ मे एक चमच और एक गिलास पानी भी और कहा एक हाथ से खा सकते है।मैं नहाने जा रही हूँ कुछ चाहिए तो अभी बोल दो। क्या बोलता अरु उससे ,वो थोड़ा घुस्से मे भी दिखी, अरु को लगा कुछ ज्यादा हो गया। नहीं कुछ नहीं चाहिए आप जाओ।अरु ने खाना खाया और दीदी के घर आ कर सो गया। अब तक उसका चेहरा नहीं देखा आखिर उसका चेहरा देखु कैसे । ये सोचते हुए अरु को नींद आ गई। जब आँख खुली तो देखा दीदी खेतों से आ गई है और खाना बना रही है। सबने शाम को खाना खाया और फिर बहुत देर तक बात करते हुए सो गए। अगली सुबह हर बार कि तरह लेट हि उठा और सीधे पीछे वाले आँगन मे आ गया अरु ने देखा दीदी कि गुड़िया और सारा दोनों परेल पर बैठी है सारा ने अपना चेहरा चुनरी से छुपाई हुई है और शायरी कि नोट बुक से शायरी पढ़ रही है। अरु सारा को देख हि रहा हैं कुछ देर बाद उसकी मम्मी ने आवाज लगायी तो सारा वहाँ से चली गई ।पर शायरी कि नोट बुक वहीं छोड़ दि। अरु ने जल्दी से जाकर वो बुक उठा ली और थोड़ा पढ़ने के बाद उसमें अरु ने एक शायरी लिख दी और नीचे आई लव यू लिख दिया। बुक वहीं छोड़ कर वापिस आ गया। आगे उस शायरी को सारा ने पढ़ा या नहीं पता नहीं पर अरु तैयारी कर के वहाँ से सारा का चेहरा देखें बगैर हि अपने घर को लौट आया क्योंकि उसे वापिस जॉब पर जाना है। 

This story is completely fictional, it has nothing to do with any person, thing, or place.

 Want More - Part 5

 In the morning, Aru woke up late, brushed her face like every time and drank tea, by then Didi was ready to eat.  She is leaving home to go to the farm.  It is saying while going that if you do not like it, then go to the house behind to watch TV.  Told the younger daughter to take her maternal uncle. He also nodded his head.  A woman is also going back to the house with Didi, it seems that this woman is Sarah's mother.  After sometime, after having our food, both of us came to the back house.  Sara immediately turned her face on seeing Aru coming and went to another room with the help of a stick.  Aru immediately understood one thing.  The person who was talking on the phone and the lame girl, they are both.  Now his mind is not known and the heart does not know what it is doing.  Aru also turned on the TV like a good child and started watching TV.  But Aru Aru does not know what is happening, his mind is not visible in the TV.  A moment like a hundred years has passed, oh what has happened, even this light had to go.  After the light went off, Aru remained silent when he saw that the doll was applying henna.  You have made a very beautiful henna design, Aru said, I also want to get henna, uncle, half of my hands have got henna, so how should I apply it to you.  Well then she will tell her friend.  She said, Sister, apply henna to Mama, she came without any excuse.  Aru sat with him by the door.  And she sat a little in front of Aru with the help of sacks placed near the wall.  Both the feet of Sara are kept in front of Aru, it is completely covered, it seems as if Sara is hiding her feet from Aru.  It may be because she is lame, but to the extent that Sara hangs all her hair between her face and Aru's eyes.  Sara is sitting in such a way that she is keeping Aru's hand on the knee of his leg and holding Aru's hand with one hand is applying henna with the other hand very easily.  But Aru is unable to see his face even though he is in front.  Aru thought, what is the lame girl proud of.  Somewhere arrogant, well tried to talk to him but Sara did not talk.  Aru got a little angry. Aru pushed his leg with his foot.  She got a little worried.  Aru got a little scared, his heart started beating faster now.  Sarah is now applying henna in a hurry, maybe there is some filling in her heart, maybe Sara has come to know about some situation in my heart.  Thinking about Aru then touching her hand a little bit, but she is unaware that henna is being applied. As soon as she got up after applying henna, Aru said again that I am hungry. By the way, Aru is not hungry but thought to eat food in her hands.  Because if Aru has henna in his hands too, niece also has henna in her hands, so how to eat food.  But the one who did not think, without saying anything, Sara brought a spoon and a glass of water along with churning the bread in the vegetable and said that you can eat with one hand.  What did Aru say to her, she was also seen in a bit of a tussle, Aru felt that something had become too much.  No, you don't want anything. Aru ate food and went to Didi's house and slept.  Haven't seen his face yet, how can I see his face?  Thinking of this, Aru fell asleep.  When I opened my eyes, I saw Didi has come from the fields and is preparing food.  Everyone had dinner in the evening and then went to sleep talking for a long time.  The next morning, like every time, I woke up late and came straight to the back courtyard, Aru saw that both Gudiya and Sara are sitting on the parel, Sara has hidden her face with a chunri and is reading poetry from poetry's note book.  Aru is looking at Sara, after some time her mother raised her voice, then Sara left from there. But left the note book of poetry there.  Aru quickly went and picked up that book and after reading a little, Aru wrote a poem in it and wrote I love you below.  Left the book there and came back.  Further, whether Sara read that poetry or not is not known, but after preparing Aru, he returned to his house without seeing Sara's face because he has to go back to the job.

previous                               next

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें