गाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, दिसंबर 24

हम भोले के दीवाने


हम भोले के दीवाने


हमें दर्शन करने जाना रे
हम भोले के दीवाने
थोड़ा आगे तक पहुंचादे रे
ओ राही दिवाने
हम भोले के दिवाने
शिव शंकर के दिवाने

सुंदर बगिया पेड़ लता है
गलियों और मैदनो मे
जरा छाव मे आजा रे
ओ राही दीवाने

ना गाड़ी है, ना घोडा है
पैदल हि जाना है
थोड़ी राह आसान करा दे रे
ओ राही दीवाने

तुझे भोले ने भीजवाया रे
तू साथी बनजा मेरा
चल तू भी दर्शन करले रे
ओ रही दीवाने

previous                        next


सोमवार, जून 6

मदमस्त हो गए got drunk

मदमस्त हो गए


fall in love with you

 became famous

 got drunk 2


 look into your eyes

 we got busy

 got drunk 2


 no one drink alcohol or intoxicant

 We drank from your lips

 Didn't have fun

 If you hinted, then this heart is gone


 Your heart was beating for your heart

 It was moonlight for four days then lost it

 There was sunshine, sometimes I met in the shade

 Somewhere day met some night met


 तेरे प्यार में जाना

 मसहूर हो गए

 मदमस्त हो गए 2


 तेरी आख में झाका

 हम व्यस्त हो गए

 मदमस्त हो गए 2


 ना पीये शराब ना नशा कोई किए

 तूने पिलाई ओठ से तो हम भी पी लिए

 ना किए थे दिल्लगी अब दिल्लगी किया

 तूने किया इशारा तो ये दिल चले गए


तेरे प्यार में जाना

 मसहूर हो गए

 मदमस्त हो गए 2


 तेरी आख में झाका

 हम व्यस्त हो गए

 मदमस्त हो गए 2


 धड़क रहा था दिल तेरा तो दिल ले लिए

 चार दिन की चांदनी थी फिर खो दिए

 धूप थी कहीं कभी तो छाव में मिले

 कहीं दिन को मिले कहीं रात मिल गए


तेरे प्यार में जाना

 मसहूर हो गए

 मदमस्त हो गए 2


 तेरी आख में झाका

 हम व्यस्त हो गए

 मदमस्त हो गए 2




previous                        next


सोमवार, मई 30

माटी का शरीर तेरा The body of the soil is yours

माटी का शरीर तेरा,

माटी मे मिल जाना रे

काहे का घमंड तुझको,

तू ना बताना रे


जो भी तूने पाया बन्दे,

यही छोड़ जाना रे

खाली हाथ आया है,

खाली हाथ जाना रे


चारों ओर बैठी माया,

मोह उसपे छाया रे

जो भी लगता है अपना,

वो भी तो पराया रे


कुछ छ्न कि सांसे तेरी,

कुछ छ्न बिताना रे

दो दिन के रिश्ते नाते,

सब तोड़ जाना रे


The body of the soil is yours,

 Meet me in the soil

 Why are you proud of you,

 you don't tell me


 Whatever you found,

 leave it here

 came empty handed,

 go empty handed


 Maya sitting around

 Moh Uspe Chhaya Re

 Whatever you think is yours

 That too is alien


 Some good breath of yours,

 spend some time

 For two days,

 break everything


previous                               next

सोमवार, अप्रैल 4

शिव शक्ति

 कंकर कंकर मे शिव शंकर और शक्ति का वास है।

आज सभी भक्तों के मन मे  शिव से मिलान कि आस है।

ओम नमःशिवाय शम्भू  ओम नमःशिवाय

ओम नमःशिवाय शम्भू  ओम नमःशिवाय

चाँद सितारे धरती अम्बर

सब है मेरे शिव के अंदर



previous                               next

बुधवार, मार्च 2

शिव भजन Shiva Bhajan

बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला
बम बोला बम बोला बम बोला बम
बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला
बम बोला बम बोला बम बोला बम

डम डम डम डम डमरू बजायी।
अरे गज़ब कि डमरू तूने बजायी
संग संग नाचे ये जग सारा ये जग सारा।
पी रहा भांग का प्याला रे भांग का प्याला।
बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला
बम बोला बम बोला बम बोला बम
बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला
बम बोला बम बोला बम बोला बम

तेरी जटा से बेहती जाए, रे जाए गंगा।
कल कल कल कल गाए, रे गाए गंगा।
खुशियाँ बाटे घर आँगन मे माते गंगा।
पाप मिटाये पल भर मे हि माते गंगा।
बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला 
बम बोला बम बोला बम बोला बम
बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला
बम बोला बम बोला बम बोला बम

चन्द्र मुकुट है सर्पों माला।
भस्म लगाए लगे है प्यारा।
तू अनादि है, तू अन्नत है।
शुरुवात तू, तू हि अंत है।
बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला
बम बोला बम बोला बम बोला बम
बम बोला बम बोला बम बोला बम बोला
बम बोला बम बोला बम बोला बम


Played Dum Dum Dum Dum Dumroo.
Oh wonderful that you played the damru
Dance together, this world, this world, the whole world.
The cup of cannabis is drinking the cup of cannabis.

Ganga flowing through your hair.
Ganges sang kal kal kal kal.
Happiness is shared in the courtyard of the house,
Ganga to erase sins in a moment.
 
 Moon crown and snake garland.
 Sweet is being consumed.
 You are the beginning, you are the eternal.
 You are the starting, you are the end.

previous                               next

बुधवार, दिसंबर 22

घटा बने के

घटा बने के सनम आसमान पर, मैं तो छा गई ।
जो रोयी सनम तेरी याद मे तो, बरसात हो गई ।

मै रोयी, मेरे दूख मे, आसमान भी रोया।
मैंने भिगोयी चुनरी, उसने जग को भिगो दिया।
टूट गये वो तारे सारे, जिनके दिल टूट गये।
कैसे करेंगे इच्छा पूरी, जो खुद हि छुट गये।
चलि गई पूनम की राते, अमावस हो आ गई।

When the sky became cloudy, I was engrossed in it.
 The one who cried in your memory, Sanam, it rained.


 I cried, in my sorrow, the sky also cried.
 I soaked the chunri, he soaked the jug.
 All those stars were broken, whose hearts were broken.
 How will you fulfill your wish, which you yourself have been freed from?
 Poonam's night has gone, Amavas has come.

revious                               next

रविवार, अप्रैल 25

बार बार टूटता है यार मेरा दिल

बार बार टूटता है यार मेरा दिल

जाने कैसे करता है प्यार मेरा दिल

एक आए दूजी जाए तीजी जाए मिल

जाने कैसे करता है प्यार मेरा दिल


जब भी देखे छोरियां मचल जाए दिल

राह चले मिल जाए छोरी निकल जाए दिल

पीछा किसका करता है यार मेरा दिल

जाने कैसे करता है प्यार मेरा देल


टूट जाता है फिर जुड़ जाता है

दर्द ये दिल सारा सह जाता है

आदतें इसकी खराब लगती है

हर किसी पे दिल ऐसे कैसे आता है


my heart breaks again and again
 Know how my heart does love
 Ek aaye duji jaye teji jaye mil
 Know how my heart does love


 Whenever you see the girls, the heart goes
 Find your way, let your girl go
 Whose man does my heart follow
 Know how my heart does love


 breaks up then joins
 The pain this heart bears all
 Habits make it look bad
 How does everyone's heart come like this?

previous                               next

छोटे आंख मत सेक

छोटे आंख मत सेक
छोटे आंख मत सेक
मेरी बंदी है शोला जल जाएगा तू
उसको ऐसे ना देख

छोटे तेरी नजर तिरछी तिरछी नजर मत देख
तेरी बंदी तेरे पास मेरी बंदी मत देख
काम अच्छा कर तू घुटने ना टेक
भाभी है तेरी तू ऐसे ना देख

छोटे तू है बच्चा उमर का तू कच्चा
दिल तेरा सच्चा काम नहीं अच्छा
तेरी बंदी तेरे पास जी भर के देख
दूसरों की बंदी पे नजर मत देख

जैसी मेरी बंदी है वैसे तेरी बंदी है
जैसी तेरी बंदी है वैसी सब की बंदी है
इंसानियत को भूल गया कि शरम आया बेच
हर एक बंदी पे दिल मत फेंक



previous                               next

छम छमा छम

छम छमा छम, छम छमा छम, 

छम छमा छम छम2


छम छमा छम नाचू....... 

रे नाचू तेरे सामने

छम छमा छम नाचू....... 

मै नाचू तेरे सामने


मोरा जीया तूने, कर दिया घायल

दिन दुपहरी, बांध के पायल2

छन छना छन बाजे...... 

रे बाजे तेरे सामने2


हो गया प्यार मुझे, बाली उमर में

सितारे जड़े तूने, तेरी चुनर में

चम चम चम चमके......... 

रे चमके तेरे सामने2


दो नदियों के जैसा संगम

हाथ बढ़ा दे पहना दूं कंगन2

खन खन खन खनके........ 

रे खनके तेरे सामने2


previous                               next

बम हिला के नाचो

 बम हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो

बम हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो

हिला हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो

सोडा ले लो विस्की ले लो रम चढ़ा के नाचो


तेरे हिल जाने से हिलती दुनियादारी

रे दुनियादारी3

बम जो हिलादे बेबी हिलती दुनिया सारी 

रे हिलती दुनिया सारी3

मेरा केहना है बेबी बिल्कुल सांचो

इक वारी केह दो उतार दूंगा माचो

उतार दूंगा माचो3


अंदर गर्मी बाहर गर्मी बीच में तलवार रे

बीच में तलवार रे3

कहां रखी मयान बता दे घुसेड़ दू तलवार रे

घुसेड़ दू तलवार रे3

चोली पहनो घागरो या पहनो कोई लाचो

बात मेरी मानो बेबी बम हिला के नाचो

रे बम हिला के नाचो3


दम लगा के खींचो रम हिला हिला के नाचो बम

हिला हिला के नाचो बम3

पैग लगा के पियो दारु रे भूल जाओ गम

रे भूल जाओ गम3

कुछ भी लिखा हो ज्यादा मत बाचो

लहंगा को बेबी रे नाड़ो तेरो काचों

रे नाड़ो तेरो काचों3



previous                               next

शनिवार, अप्रैल 24

ले गयी वो दिल मेरा

ले गयी वो दिल मेरा,

कहा गयी पता नहीं!

मैं ढूंढता याहा वाहा, 

वो है कहा पता नहीं!


धूप थी घनी घनी,

वो छांव जुल्फ की मिली! 

धूप में खड़ा हूं मैं,

वो छांव का पता नही!


देखती थी वो निगाहें, 

प्यार से मुझेको कभी ! 

प्यार वाली वह नजर, 

खो गई यहीं कहीं! 


चांद की वो रोशनी से, 

चांदी सी चमक उठी! 

साथ बीती रात जो, 

वो याद मुझको दे गई! 

previous                               next

बुधवार, मार्च 11

कान्हा अपनी मुरली बजाते ही रहों

मैं नाचती रहूं तुम नाचाते ही रहो


सुंदर सुंदर उपवन और ये यमुना की धारा

सुन्दर से जग मे ना है तूझसा कोई प्यारा

इस माया कि नगरी मे तू ही है सहारा।

इस मांझी कि नैय्या का तू ही है किनारा।


बैठे बैठे मोहन बतयाते ही रहो

मै सुनती रहू तुम सुनाते ही रहो

छोटे छोटे पल और ये छोटी छोटी यादे

जानते हो मोहन तूम मेरे सब इरादे

करादो अपने दरसन ओ मेरे भोले नाथ

इतनी सी है विनती तूम दो मेरा साथ

श्याम मेरे सपने में आते ही रहो

नींद मेरी ले लो तड़पाते ही रहो


राधा संग तुने तो रास रचाया

मीरा संग तुने तो प्रित लगाया

मूझे अपने चरणों में रख लो घनश्याम

बन जाऊं मै सीता और तूम मेरे राम

लायी हूँ मै माखन तूम खाते ही रहो

मै खिलाती रहूगी तूम खाते ही रहो।


previous                               next

रविवार, मार्च 8

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


देखा मैंने आज तेरे दिल पे है तिल

दे दे किस विस मेरा धड़के है दिल 

आज तेरी पार्टी में तोड़ दूंगा सिल

खोल दूंगा ढक्कन दारू बाटू चिल चिल

नैना आये ना बसर तेरा कैसा ये असर 

देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


जिस्म तेरा जज्बाती बनाये

तेरा हुस्न मुझको बहकाये

कुछ कुछ करना है कह के बुलाती तू 

सब कुछ करके फिर चली जाती तू 

तेरी कर्री उमर विंटर या समर 

देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


 बागों से फूल आया तेरे वास्ते

 गजरा बनाया मैंने तेरे वास्ते 

आजा जानू बालों में गजरा लगाऊंगा

आंखों में तेरी मैं कजरा लगाऊंगा

थोड़ा थोड़ा करके तू थोड़ा सा सवर 

देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


previous                               next

नैना कटार रे नैना कटार रे।

नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

चेहरे से सावली तू अंदर से गोरी है
रातो में देखने को मिला चोरी चोरी है
दूर से देखा तू लड़की धमाल रे
पास से देखा तू कर्रारा माल रे
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

लेती है बेबी तू तो रूक रूक के
लेट के कभी, कभी झुक झुक के
तेरे तो जलवे करे बेहाल रे
तेरी जवानी पे क्यों उठ रहे सवाल रे।
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

तेरे लिए ही तो बनाया मैंने गाना
तेरी अदाओ का अरू मै दिवाना
पि पि के बेबी हम हो गये खराब रे
ठुमका लगाती जाना तू तो कमाल रे
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

खन्नजर सी तेज बेबी तेरी जबान है
उपर से कातिलाना नागीन से बाल है
चाहत के जादू से करती तू वार रे
हूस्न से मेरा भी किया है सिकार रे
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

previous                               next

शुक्रवार, मार्च 6

डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

डी जे पेे चले गाना कमर तो हिलाना
दे दे के बेबी झटके कमर को झूलना

आंखें बेबी मारो, हम को पटा लो
आगे पीछे थोड़ा, नजर को घुमा लो
पी गई बेबी बिअर और रम
भूल गए फिर हम सारे गम
थोड़ा सा मुस्कुराना लौंडो को फसाना
डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

बेस बढ़ा दू बढ़ा दू बेबी साउंड
डॉलर उड़ा दू उड़ा दू बेबी पाउंड
ब्रेकअप की पार्टी में तू तो चली जाती है
खोल खोल के बेबी बोतल तू तो चढाती है
डांस फ्लोर पे आके बेबी ठुमका लगाना
डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

पी पी के आज हम रोमांस करेंगे
चिपक चिपक के बेबी ब्रेकअप डांस करेंगे
नंबर लगाना मेरा फोन मिलाना
अरू बात करना मुझको रिझाना
हो जाए आज फिर कोई अफसाना
डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

previous                               next

सोमवार, मार्च 2

अब होली मै ना खेलूगा।


रंग देकर छिने प्यार से
दे रही धोखा मुझको तो 
अब धोखा भी मै ले लून्गा।

होली वाली बात थी वो मेरे साथ थी।
रंग लगाया फिर उसकी मांग सजायी थी
उसका बर्थडे वाला दिन था और वो हि बूलाई थी
पास बिठा के मुझे गले से लगायी थी।
लिप लाक करके मेरी प्यास बुझायी थी।

अब सूखे है मेरे ओठ तो
अब सूखे ही मै रख लून्गा।

सुनने को उसे मेरी रूह तड़पती है
देख लू उसे आँख मेरी कहतीं है
आधी आधी रात मे मिलने को आया था
उसे अपने हाथ से मंगलसूत्र पहनाया था
कहतीं थीं मूझे तेरा साथ नहीं छोडूंगी।

अब साहनी पड़े जूदाई तो
जूदाई भी मै सह लून्गा।

मूझे सात वचन वो मांग कर
मूझे सात वचन मे बाँध गई
मै उसके बिना ना जी पाउ
इस बात को वो पहचान गई
कसमे देकर जीने की वो छोड़ गई।

यदि भूल गई वो मुझको तो
यादो मे उसकी जी लून्गा ।


previous                               next

शुक्रवार, फ़रवरी 28

आज तक

दिल्ली के लाल किला से आगरा के ताज तक।
तेरे हि चर्चे है चेनल पे आज तक।

घर से चल दी जींस पहन के
धूम कड़क छतरी तन के
सुन ले हसीना तेरा निकला पसीना
मैंने सुना है तू किसी से फसीना
आ चल बैठ मेरी बाइक पे
ले जाऊंगा तुझे लांग ड्राइव पे
हो जाए फिर सैर सपट्टा
चली हवाएं तेरा उड़ा दुपट्टा
सुपर से ऊपर है आज तेरा लक

अरे सुन मनचली तू चली किस गली
मैं तेरे पीछे पीछे तू जाए जिस गली
मैं जोरू का गुलाम तूने किया बदनाम
तू है खूबसूरत बड़ी बेईमान..............
मैं हूं जानू हुकुम का इक्का तू रूप की रानी
आजा पास मेरे तू एक दिन ला दू तुझपे जवानी
फिगर पे तेरे जिगर में रख दूं
बदन से तेरे बदन को ढक दूं
सिर से लेकर पांव तक

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान
कितना घिसू तलवार फिर भी पटत ना कोई निशान
क्या है माजरा ये समझ नहीं आता है
कितना रहे बाहर और कितना अंदर जाता है
देसी छोरी खून मेरा उबाल मारता है
तेरी गंदी गंदी बातों से उफान मारता है
कामसूत्र बेबी मैं तुझको पढ़ाऊंगा
ट्रिक सारी साथ में करके सिखाऊंगा
चैप्टर न छोड़ू अरू एक से सात तक


previous                               next

मोहब्बत में मुझको

मोहब्बत में मुझको दर्द मिला क्यू
ना तू जानती है ना मैं जानता हूँ।

वो तेरी कसमें वो तेरे वादे
सबकुछ भुला दिए तूने इरादे
मोहब्बत में मुझसे तुझको गिला क्यू
ना तू मानती है ना मैं मानता हूं।

सुनी है गलियां बिखरी है कलियां
रातों में मुझको आए ना निंदिया
मोहब्बत में दिल को तड़पना पड़ा क्यों
ना तू सोचती है ना मैं सोचता हूं।

है चुम लेना गालों को मेरे
प्यास बुझाना होठों से मेरे
मोहब्बत में आखिर हमने किया क्या
ना तू कर रही है ना मैं कर रहा हूं।

previous                               next

शुक्रवार, नवंबर 29

बूंद बूंद गिरे बादल।

बूंद बूंद गिरे बादल।
तन मा आग लगाए।
रे मन मा आग लगाए।
मन मा आग लगाए।

मेरे पास आते तेरे हर रास्ते
खुदा ने बनाया तूझे मेरे वास्ते
हर मोड़ पर तू मुझको ही पाएगी
सामने से बेबी जब तू चली जाएगी
सोचता हूं आखिर कहां तू जाएगी
जहां भी जाएगी मुझको ही पाएगी
रे मुझको ही पाएगी।
जब तू आंख मिलाए
आखों मा आग लगाए

तेरी ये जवानी जानू कैसे डोले
तू खिलता गुलाब हर कोई बोले
तेरी हर बात कि है मुझको खबर
रख ले सम्भाल कर तेरी ये चूनर
लग जाये न कही गंदी नजर
है बडी प्यारी तेरी पतली कमर
रे तेरी पतली कमर।
जब तूम हाथ लगाए
कमर मा आग लगाए

पतझड़ में आज बहार कैसे आई
लगता है मुझे क्यूँ तू वही से आई
देखू रोज सपने तू वही तो नही
हसिना तेरे जैसी मैंने देखी न कही
जो मैंने कहा बात वो सही न सही
तारीफ तेरी सुन के तू सट जाएगी
रे तू सट जाएगी।
जब तू ओठ सटाए
ओठों मा आग लगाए


previous                               next

गुरुवार, नवंबर 7

तेरे इर्द-गिर्द घूमता हूं जैसे...


<\head>
तेरे इर्द-गिर्द घूमता हूं जैसे...
जैसे फैन घूमता है।
उसमें बिजली से आता है पावर
तेरे छूने से मुझमे आता है।
I walk around you like...
 As the fan spins.
 power comes from it
 Touching you comes to me.

जब तू चूमती है होठों से मुझको सनम
तेरी लाली छलक जाती है।
जब तू देखे मुझे इतरा के
दिल मेरा धड़क जाता है
बेवजह नहीं तेरी तारीफया
इसमें मुझको मजा आता है
When you kiss me with your lips
 Your redness fades.
 when you look at me
 my heart beats
 Do not praise you unnecessarily
 i enjoy it

जब उड़ता है ये तेरा आंचल
और उड़ती है ये तेरी जुल्फें
इनमें मैं तो फंसा जाता हूं
जब चलती है तू इठला के
जब चलती है तू बलखा के
पैर मेरा फिसल जाता है
When it flies, it's your circle
 And this is your dress that flies
 I get caught up in this
 When you walk
 When you walk
 my foot slips

तेरे आने से महकेगी दुनिया मेरी
तू मुझे हि मुझे सोचता है
कुछ तो कहता नहीं है जुबां से सनम
फिर भी सबकुछ बयां करता है
नींद आये तो आये कैसे मुझे
तू मुझे हि मुझे देखता है।
Your coming will make my world smell
 you think of me
 nothing says sanam from tongue
 still tells everything
 how come i sleep
 You see me

previous                               next