हम भोले के दीवाने
कविता, शायरी, कहानियाँ और गाने हमारे ''&You'' ब्लॉग पर देख सकते हैं। धन्यवाद "new song" "new story" and ''new poetry'' in hindi, you can see our blog on ''&You'' blog. Thank you
शनिवार, दिसंबर 24
हम भोले के दीवाने

सोमवार, जून 6
मदमस्त हो गए got drunk
fall in love with you
became famous
got drunk 2
look into your eyes
we got busy
got drunk 2
no one drink alcohol or intoxicant
We drank from your lips
Didn't have fun
If you hinted, then this heart is gone
Your heart was beating for your heart
It was moonlight for four days then lost it
There was sunshine, sometimes I met in the shade
Somewhere day met some night met
तेरे प्यार में जाना
मसहूर हो गए
तेरी आख में झाका
हम व्यस्त हो गए
ना पीये शराब ना नशा कोई किए
तूने पिलाई ओठ से तो हम भी पी लिए
ना किए थे दिल्लगी अब दिल्लगी किया
तूने किया इशारा तो ये दिल चले गए
तेरे प्यार में जाना
मसहूर हो गए
तेरी आख में झाका
हम व्यस्त हो गए
धड़क रहा था दिल तेरा तो दिल ले लिए
चार दिन की चांदनी थी फिर खो दिए
धूप थी कहीं कभी तो छाव में मिले
कहीं दिन को मिले कहीं रात मिल गए
तेरे प्यार में जाना
मसहूर हो गए
तेरी आख में झाका
हम व्यस्त हो गए

सोमवार, मई 30
माटी का शरीर तेरा The body of the soil is yours
माटी का शरीर तेरा,
माटी मे मिल जाना रे
काहे का घमंड तुझको,
तू ना बताना रे
जो भी तूने पाया बन्दे,
यही छोड़ जाना रे
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाना रे
चारों ओर बैठी माया,
मोह उसपे छाया रे
जो भी लगता है अपना,
वो भी तो पराया रे
कुछ छ्न कि सांसे तेरी,
कुछ छ्न बिताना रे
दो दिन के रिश्ते नाते,
सब तोड़ जाना रे

सोमवार, अप्रैल 4
शिव शक्ति
कंकर कंकर मे शिव शंकर और शक्ति का वास है।
आज सभी भक्तों के मन मे शिव से मिलान कि आस है।
ओम नमःशिवाय शम्भू ओम नमःशिवाय
ओम नमःशिवाय शम्भू ओम नमःशिवाय
चाँद सितारे धरती अम्बर
सब है मेरे शिव के अंदर

बुधवार, मार्च 2
शिव भजन Shiva Bhajan

बुधवार, दिसंबर 22
घटा बने के

रविवार, अप्रैल 25
बार बार टूटता है यार मेरा दिल
बार बार टूटता है यार मेरा दिल
जाने कैसे करता है प्यार मेरा दिल
एक आए दूजी जाए तीजी जाए मिल
जाने कैसे करता है प्यार मेरा दिल
जब भी देखे छोरियां मचल जाए दिल
राह चले मिल जाए छोरी निकल जाए दिल
पीछा किसका करता है यार मेरा दिल
जाने कैसे करता है प्यार मेरा देल
टूट जाता है फिर जुड़ जाता है
दर्द ये दिल सारा सह जाता है
आदतें इसकी खराब लगती है
हर किसी पे दिल ऐसे कैसे आता है

छोटे आंख मत सेक

छम छमा छम
छम छमा छम, छम छमा छम,
छम छमा छम छम2
छम छमा छम नाचू.......
रे नाचू तेरे सामने
छम छमा छम नाचू.......
मै नाचू तेरे सामने
मोरा जीया तूने, कर दिया घायल
दिन दुपहरी, बांध के पायल2
छन छना छन बाजे......
रे बाजे तेरे सामने2
हो गया प्यार मुझे, बाली उमर में
सितारे जड़े तूने, तेरी चुनर में
चम चम चम चमके.........
रे चमके तेरे सामने2
दो नदियों के जैसा संगम
हाथ बढ़ा दे पहना दूं कंगन2
खन खन खन खनके........
रे खनके तेरे सामने2
previous next

बम हिला के नाचो
बम हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो
बम हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो
हिला हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो
सोडा ले लो विस्की ले लो रम चढ़ा के नाचो
तेरे हिल जाने से हिलती दुनियादारी
रे दुनियादारी3
बम जो हिलादे बेबी हिलती दुनिया सारी
रे हिलती दुनिया सारी3
मेरा केहना है बेबी बिल्कुल सांचो
इक वारी केह दो उतार दूंगा माचो
उतार दूंगा माचो3
अंदर गर्मी बाहर गर्मी बीच में तलवार रे
बीच में तलवार रे3
कहां रखी मयान बता दे घुसेड़ दू तलवार रे
घुसेड़ दू तलवार रे3
चोली पहनो घागरो या पहनो कोई लाचो
बात मेरी मानो बेबी बम हिला के नाचो
रे बम हिला के नाचो3
दम लगा के खींचो रम हिला हिला के नाचो बम
हिला हिला के नाचो बम3
पैग लगा के पियो दारु रे भूल जाओ गम
रे भूल जाओ गम3
कुछ भी लिखा हो ज्यादा मत बाचो
लहंगा को बेबी रे नाड़ो तेरो काचों
रे नाड़ो तेरो काचों3

शनिवार, अप्रैल 24
ले गयी वो दिल मेरा
कहा गयी पता नहीं!
मैं ढूंढता याहा वाहा,
वो है कहा पता नहीं!
धूप थी घनी घनी,
वो छांव जुल्फ की मिली!
धूप में खड़ा हूं मैं,
वो छांव का पता नही!
देखती थी वो निगाहें,
प्यार से मुझेको कभी !
प्यार वाली वह नजर,
खो गई यहीं कहीं!
चांद की वो रोशनी से,
चांदी सी चमक उठी!
साथ बीती रात जो,
वो याद मुझको दे गई!
previous next

बुधवार, मार्च 11
कान्हा अपनी मुरली बजाते ही रहों
मैं नाचती रहूं तुम नाचाते ही रहो
सुंदर सुंदर उपवन और ये यमुना की धारा
सुन्दर से जग मे ना है तूझसा कोई प्यारा
इस माया कि नगरी मे तू ही है सहारा।
इस मांझी कि नैय्या का तू ही है किनारा।
बैठे बैठे मोहन बतयाते ही रहो
मै सुनती रहू तुम सुनाते ही रहो
छोटे छोटे पल और ये छोटी छोटी यादे
जानते हो मोहन तूम मेरे सब इरादे
करादो अपने दरसन ओ मेरे भोले नाथ
इतनी सी है विनती तूम दो मेरा साथ
श्याम मेरे सपने में आते ही रहो
नींद मेरी ले लो तड़पाते ही रहो
राधा संग तुने तो रास रचाया
मीरा संग तुने तो प्रित लगाया
मूझे अपने चरणों में रख लो घनश्याम
बन जाऊं मै सीता और तूम मेरे राम
लायी हूँ मै माखन तूम खाते ही रहो
मै खिलाती रहूगी तूम खाते ही रहो।
previous next

रविवार, मार्च 8
तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर
तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर
तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर
देखा मैंने आज तेरे दिल पे है तिल
दे दे किस विस मेरा धड़के है दिल
आज तेरी पार्टी में तोड़ दूंगा सिल
खोल दूंगा ढक्कन दारू बाटू चिल चिल
नैना आये ना बसर तेरा कैसा ये असर
देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर
तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर
तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर
जिस्म तेरा जज्बाती बनाये
तेरा हुस्न मुझको बहकाये
कुछ कुछ करना है कह के बुलाती तू
सब कुछ करके फिर चली जाती तू
तेरी कर्री उमर विंटर या समर
देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर
तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर
तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर
बागों से फूल आया तेरे वास्ते
गजरा बनाया मैंने तेरे वास्ते
आजा जानू बालों में गजरा लगाऊंगा
आंखों में तेरी मैं कजरा लगाऊंगा
थोड़ा थोड़ा करके तू थोड़ा सा सवर
देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर
तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर
तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर
previous next

नैना कटार रे नैना कटार रे।

शुक्रवार, मार्च 6
डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

सोमवार, मार्च 2
अब होली मै ना खेलूगा।

शुक्रवार, फ़रवरी 28
आज तक

मोहब्बत में मुझको

शुक्रवार, नवंबर 29
बूंद बूंद गिरे बादल।

गुरुवार, नवंबर 7
तेरे इर्द-गिर्द घूमता हूं जैसे...
