दिनचर्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिनचर्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, अप्रैल 7

मेरी जीवन यात्रा भाग-4 my life journey part-4

ऐसा जरुरी नहीं कि आप कि लाइफ मे सब कुछ वैसा हि हो जैसे कि आप चाहते हो। और कई बार तो आप कई चिजो को अन्देखा भी कर देते होंगे। कुछ को आप कर भी सकते थे, पर आप ने किया नहीं। उसके बाद भूल भी जाते है, कि आप मे क्या नहीं किया। आज सुबह जल्दी से तैयार हुआ। मुझे रेलवे स्टेशन बेंगलोर जाना है। रामनगरम् से बेंगलोर तीस मिनट का रास्ता है ऑटो से। ऑटो से मैं जल्दी से बेंगलोर के लिए निकाल गया। ऑटो वाले भाई ने मुझे ऑटो स्टेण्ड पर उतार दिया। यहाँ से दस मिनट का रास्ता पैदल चलना है। मैं जल्दी जल्दी रेलवे स्टेशन कि ओर जाने लगा। क्योंकी वहाँ रेल से मेरे सर आ रहे है। मैं लेट भी हो गया हूँ। कुछ दूर अभी चल हि रहा हूँ। मेरे कानों ने कुत्ते के बच्चे की दर्दनाक आवाज पड़ी। मैं जैसे जैसे अपने कदम आगे बड़ा रहा हूँ वो आवाज और ज्यादा तेज हो रही है। मैं देखा रास्ते के दाहिने एक बाउंड्री वॉल है। जिसमें एक पप्पी फसा हुआ है। बाउंड्री वॉल मे थोड़ा गैप है, शायद उस गैप से निकलते वक्त, वह पप्पी उस गैप मे फस गया होगा। कब से वो वहाँ फसा हुआ है पता नहीं। मैंने उसको निकालने का सोचा। लेकिन मैं पहले हि लेट हो गया हूँ। इसलिये उसे उसके हाल पर छोड़ कर आगे को जा रहा हु। एक एक कदम बढ़ाता और उसकी आवाज कम होती जाती। पर बार बार मेरा मन बोलता कि उसे मेरी मदद कि जरुरत है। उसकी आवाज से लगता है कि वह कह रहो बचा लो। पर मेरे दिमाग ने उन सब को जवाब दे दिया कि वो कुछ नहीं करेगा। इस तरह मैं वहाँ से चला आया। और अब भी मुझे लगता है कि मैंने गलत किया। क्या पता भगवन ने मुझे उसकी मदद के लिए हि उस रास्ते भेजा हो। 


It is not necessary that everything in life should be as you want it to be.  And sometimes you may have overlooked many things.  You could have done something, but you didn't.  After that, you forget what you didn't do.  Got ready early this morning.  I have to go to the railway station Bangalore.  Bangalore is 30 minutes drive from Ramanagaram by auto.  By auto I hurriedly left for Bangalore.  The auto driver dropped me at the auto stand.  Ten minutes walk from here.  I quickly started walking towards the railway station.  Because there my head is coming by train.  I'm late too.  I am walking some distance now.  My ears heard the painful sound of a dog.  As I am taking my steps forward, that sound is getting louder and louder.  I noticed there is a boundary wall on the right side of the road.  In which a puppy is stuck.  There is a little gap in the boundary wall, maybe while coming out of that gap, that puppy must have got stuck in that gap.  I don't know since when he has been stuck there.  I thought of taking him out.  But I'm late earlier.  That's why I am going ahead leaving him on his condition.  He took one step at a time and his voice diminished.  But again and again my mind would say that he needed my help.  It seems from his voice that he should be saying save.  But my mind gave the answer to all of them that they will not do anything.  That's how I left from there.  And even now I feel that I did wrong.  Do you know that God has sent me that way to help him?

previous                                  next

मंगलवार, मार्च 29

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग somnath Jyotirlinga


हर हर महादेव। दोस्तों मैंने गिरनार यात्रा कल पूरी कर ली है। मैं अभी सोमनाथ मे हूँ। रात को हि यहाँ पहुचा हूँ। यहाँ पास के होटल(होटल मेजेस्टिक) मे रुका था। सुबह होते हि नहा कर होटल से चाय पी ली। और सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए निकल गया। होटल बहुत हि अच्छा है। यहाँ कि सर्विसेज भी अच्छी है। रास्ते से होता हुआ करीब बीस मीनट मे सोमनाथ मंदिर के सामने आ गया।मंदिर के सामने बहुत बड़ा बाजार है। कई सारे भक्त बाजारों मे घूम रहे है। साधु सन्त सभी लोग बाजार मे दिखाई दे रहे है। मंदिर मे प्रवेश से पूर्व सभी भक्तो को मोबाईल गैजेट बैग सभी सामान (सामान घर) मे रखना पड़ता है। मैंने भी सभी सामान वहाँ रख कर टोकन ले लिया। लम्बी कतार मे चलकर मैंने मंदिर के प्रांगण मे कदम रखा । यहाँ सामने मे एक विशाल द्वार बना है जिसका नाम  श्री दिग्विजय द्वार है। इस द्वार को पार करते वक्त  कानों मे स्वागत संगीत सुनाई पड़ता हैं। यहाँ सहनाई तबला वादक है जो निरन्तर संगीत बजाते रहते है। द्वार पार करते हि विशाल मंदिर के दर्शन होते है। मंदिर के सिखर पार ध्वज फहराह रहा है। मंदिर मे पाँच द्वार है। मंदिर पूरा खम्बो से बना है। जिनपर कई सारी कलाक्रतिया बनी हुई है। मंदिर के गुम्बद अंदर और बाहर कोई ऐसी एक जगह खाली नहीं है जहां पार कोई कलाक्रतिया ना बनी हो।मंदिर के चारो और पार्क बना बना है। मन्दिर  मे भगवन सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते है। जिन्हें देख कर मन सान्त हो जाता है। मंदिर के बाई ओर समुद्र है। दायी ओर सोमनाथ शहर। मंदिर प्रांगण मे बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पास हि उनसे जुड़ी कथाएं भी लिखी हुई है। पास हि मे सोमनाथ बीच है। जहां कई सारे सैलनि भी आते है।

Everywhere Shiva.  Friendship, I have completed the Girnar Yatra yesterday.  I am in Somnath now.  I have reached here at night.  Stayed here at a nearby hotel (Hotel Majestic).  In the morning, after taking a bath, drank tea from the hotel.  And Somnath left for Mahadev's darshan.  Hotel is very nice.  The services here are also good.  After passing through the road, Somnath came in front of the temple in about twenty minutes. There is a huge market in front of the temple.  Many devotees are roaming in the markets.  All the saints and saints are visible in the market.  Before entering the temple, all the devotees have to keep mobile gadget bags in all the goods (goods house).  I also kept all the things there and took the token.  After walking in a long queue, I stepped into the courtyard of the temple.  Here a huge gate has been built in front, whose name is Shri Digvijay Dwar.  While crossing this gate, welcome music is heard in the ears.  Here Sahnai is a tabla player who plays music continuously.  On crossing the gate, one can see the huge temple.  The flag is hoisted across the Sikhar of the temple.  The temple has five gates.  The temple is made up of complete pillars.  On which many artworks have been made.  There is no such place empty inside and outside the dome of the temple, where no artwork has been made across. A park has been built around the temple.  Lord Somnath Jyotirling is seen in the temple.  Seeing whom the mind becomes calm.  To the left of the temple is the sea.  Somnath city on the right.  Darshan of twelve Jyotirlingas and stories related to them have also been written in the temple premises.  Nearby is Somnath Beach.  Where many tourists also come.



previous                                  next

शुक्रवार, मार्च 25

Girnar tirth yatra गिरनार महातीर्थ

आज होली कि छुट्टी है, काम पर जाना नहीं हैं। सुबह जल्दी हि तैयार हो गया हू, क्योंकी आज मुझे गिरनार महातीर्थ यात्रा करने जाना है। मैं जल्दी हि NH 27 हीरासागर रास्ते पर आ गया हूँ। कुछ देर इंतजार करने पर मुझे यहाँ से कुवडवा के लिए बस मिल गई। सुबह का समय है चारों तरफ घाना अंधेरा है। थोड़ी देर बाद ही कुवडवा पहुचा। कुवडवा मे नास्ता किया फिर बस स्टेशन के लिए पैदल हि चला। अब थोड़ा थोड़ा उजाला हो गया है। मुझे एक मोटरबाइक वाला भैया मिला है। उसने मुझे पैदल चलते देख मोटरबाइक रोकी और मुझसे मेरे बारे मे परिचय लिया है। फिर मुझे मोटरबाइक पर बैठा कर बस स्टेशन तक पहुचा दीया। यहाँ से मैं राजकोट कि बस मे बैठा। राजकोट पहुचते पहुंचते सूरज निकल है। बहुत हि अच्छा लग रहा है। राजकोट से मैंने दूसरी बस ली है। मुझको यहाँ से अब जूनागढ़ जाना है। सुबह आठ बजे है मैं जूनागढ़ आ गया हु।जूनागढ़ बहुत बड़ा बाजार है । यहाँ बाजार से मैंने एक महाकाल लिखा हुआ स्कार्फ खरीदा धूप तेज हो रही है इसलिए एक कैप भी खरीद लिया। इस बाजार मे कई सारी चीज़ है नरियाल फुल फल कपड़े आदि। मैंने अपनी जरुरत के अनुसार सामान खरीद लिया है। अब मैंने गिरनार यात्रा पहाड़ी कि ओर कदम बढ़ना शुरू किया। रास्ते मे कुछ लोग है जो teliscop दूरबीन से कुछ दिखा रहे है। मैंने पूछा तो उन्होंनेे मुझे बताया यदि कोई यहाँ से माँ अम्बाजी मंदिर के दर्शन करना चाहते है तो सिर्फ पाच रू मे देख सकता है। मुझे तो वहाँ जाना हि है फिर यहाँ से क्या देखना । फिर आगे बड़ा पास हि एक मंदिर है। सामने से बहुत बड़ा है। उसके मुख्य गेट पर रघुनाथ द्वार लिखा है, एक शिव मूर्ति भी लगी है। मैं मुख्य द्वार से अंदर आया। अंदर बहुत हि सुंदर मंदिर है सभी खम्बे सोनेगर्भशय ह्ग से रंगे हुए है । मंदिर के गर्भग्रह मे शिवलिंग है। देखने मे बहुत सुंदर है। मन्दिर के प्रांगण मे और भी छोटे-छोटे मंदिर है जिनमें बहुल से अलग अलग देवी देवता विराजमान है। सभी कि पूजा अर्चना करके मैं गिरनार यात्रा के अगले पड़ाव कि ओर आगे बढ़ने लगा। रघुनाथ द्वार घुमने मे मुझे दस बज गये है। धूप तेज हो गई है। गिरनार कि पहाड़ी चढना शुरू कर रहा हूँ। चढ़ते-चढ़ते देख रहा हूँ। सीढ़ियों के दोनों ओर दुकाने है दुकानों मे पुस्तके है कहीं कोल्डड्रिंक है कहीं फल है। खाने पीने कि सभी चिजे है। पहला द्वार के साथ हि सीढियो कि शुरुआत हो रही है। सीढ़ियों को प्रणाम किया और आगे चढने लगा। टेडा मेडा रास्ता है। उची उची परवत स्रन्खलाये है बड़े बड़े पत्थर है। दूसरे द्वार तक पहुचते हुए दिन के बारह बज गए हैं। गर्मी बहुत है धूप भी तेज है सूरज सीधे आशमा पर है। थोड़ा आराम करके आगे चलने लगा हूँ। शरीर से पसीने कि धार बहने लगी है फिर भी मुझे उत्सह है बड़े बड़े पेड़ है। और बन्दर भी है वो सभी शांत है और पेड़ो कि छाव मे है। मेरे पैरों मे अब दर्द होने लगा है। रास्ते मे कुछ भक्त मेरे साथ ही है। बीस पच्चिस पीढियां चल कर आराम करता हू फिर आगे बढ़ता हूँ। एक बजे मैं तीसरे द्वार आ गया हूँ। यह किले कि संरचना वाला बहुत बड़ा द्वार है। द्वार के दोनों ओर कि दिवार पर सैनिकों कि कलक्रति उकेरि हुई है। देखने मे बहुत सुन्दर है। द्वार को पर करते हि बौध मंदिर मिलते है। लगभग पचास बौद्ध मंदिर है उनपर तरह तरह कि कलाक्रतिया बनी हुई है। मंदिरो को पर करते हि चोथ द्वार है। इस द्वार को पार करके मैं माँ रजोला गुफा मे आया। माँ रजोला के पास जाने के लिय गुफा है। गुफा के सामने स्पस्ट शब्दोंं मे लिखा है पाँच लोगों के अधिक प्रवेश ना करें। गुफा का मुख बहुत छोटा है एक आदमी को जाने के लिए बैठ कर प्रवेश करना होता है मैं भी अंदर गया। पत्थरो के बीच सुरंग जैसा है। माँ रजोला गुफा मे एक पत्थर पर उकेरि हुई मूरत है। मैंने भी माँ का आशीर्वाद लिया।फिर आगे कि यात्रा चलने लगा। यहाँ से आगे का रास्ता और भी कठिन हो गया है। सिधि खड़ी चढ़ाई है। कहीं कहीं खाई है। और अब दुकाने भी नहीं है। गाला बार बार सुख जाता है। एक एक घुट पानी से गाला गीला कर लेता हूँ। नीचे देखता हूँ सारा शहर छोटा सा दिखता है । छोटे-छोटे घर और मन्दिर दिखाई देता है। तीन बजे मैं माँ अम्बाजी मंदिर पहुच गया। मन्दिर बहुत उचाई पर बना है। भक्तो कि बहुत भीड़ है। मंदिर मे प्रवेश करते हि सामने एक सिंह दिख रहा है। उसके सामने माँ कि ज्योतिर्लिंग है। मंदिर मे  LED लगी है दर्शन हो रहे है। माँ के दर्शन करने के बाद बाहर आ गया। माँ कि कथा के अनुसार जब सती माता के खंड हुए, तब माँ का उदर यहाँ गिरा था। तब से यहाँ माँ अम्बाजी सक्तीपीठ के रूप मे यहाँ है। यहा आने के लिए लिफ्ट भी है। अभी हमारी यात्रा समाप्त नहीं हुई। मुझे रस यात्रा को श्री गुरु दत्तात्रेय धाम तक ले जाना है। यहा छोटा सा बाज़ार है। जहां मैंने नास्ता किया।फिर चलने लगा। सूरज का तेज अब कम हो गया है। ठंडी-ठंडी हवा चल रही है। आस पास पेड़ के आलावा दूर दूर तक कुछ नहीं दिख रहा है। करीब पाँच सौ सीढ़ी के बाद पाचवा द्वार मिला श्री गुरु दत्तात्रेय द्वार एवं संस्थान यहाँ से दो अलग अलग रास्ते है। मैंने खाना नहीं खाया है तो मैं  श्री गुरु दत्तात्रेय संस्थान आ गया। यहाँ खाना पानी कि हर भक्त के लिए फ्री उपलब्ध है। मैंने खाना खा कर आराम किया और फिर आगे यात्रा आरम्भ कर दी। पाच बजे मैं श्री गुरु दत्तात्रेय मन्दिर गिरनार घाटी के सबसे उचे शिखर पर खड़ा हूँ। चारो ओर सिर्फ पर्वतों के शिखर दिखाते है ऐसा लगता है जैसे सभी पर्वतों ने पेड़ो कि चादर ओढ़ ली है संध्या काल है सूरज अब अस्त होने हि वाला है। पश्चिम दिशा लाल केशरिया रंग से चमक रही है। मैंने मन्दिर मे प्रवेश किया । श्री गुरु दत्तात्रेय गाय पर विराजमान है। उनके तीन सिर है। एक सर भगवान  ब्रह्मा का दूसरा भगवान विष्णु का और तीसरा भगवान शिव का है। उनके चार हाथ है। कथा के अनुसार एक बार त्रिदेवों ने सती अनुसुया कि परीक्षण लेने गए। तो माता ने उन्हें सिसु रूप मे बदल दिया। और स्तनपान कराया। जब त्रिदेवी ने उन्हें वापिस बड़ा करने का आग्रह किया तो माता ने उन्हें बड़ा कर दिया। तब तीनो देवताओं ने उन्हें पुत्र रूप मे जन्म लेने का वरदान दिया। इस तरह श्री गुरु दत्तात्रेय का जन्म हुआ। 

Today is Holi holiday, do not go to work.  I have got ready early in the morning, because today I have to go to Girnar Mahatirth Yatra.  I am soon on NH 27 Hirasagar road.  After waiting for some time, I got a bus from here to Kuvadva.  It is morning, it is dark all around Ghana.  After a while Kuvdva reached.  Had breakfast at Kuvadva then walked to the bus station.  It's got a little light now.  I've got a motorbike brother.  Seeing me walking, he stopped the motorbike and introduced me to me.  Then seated me on a motorbike and took me to the bus station.  From here I sat in Rajkot bus.  On reaching Rajkot, the sun has set.  Looks very good.  I have taken another bus from Rajkot.  I have to go to Junagadh from here.  It is eight o'clock in the morning, I have come to Junagadh. Junagadh is a very big market.  Here from the market I bought a scarf with Mahakal written on it, the sun is getting hot, so I also bought a cap.  There are many things in this market, nariyal full fruit clothes etc.  I have bought items as per my requirement.  Now I started walking towards Girnar Yatra hill.  There are some people on the way who are showing something with a telescope.  When I asked, he told me that if anyone wants to visit the temple of माँ अम्बाजी from here, then he can see it only for Rs.  I have to go there then what to see from here.  Then there is a temple next to it.  The front is much bigger.  रघुनाथ द्वार is written on its main gate, a Shiva idol is also installed.  I entered through the main door.  There is a very beautiful temple inside, all the pillars are painted with gold.  There is a Shivling in the sanctum sanctorum of the temple.  Very beautiful to look at.  There are other small temples in the courtyard of the temple, in which many different deities are seated.  After worshiping everyone, I started moving towards the next stage of the Girnar Yatra.  It is ten o'clock for me to go to रघुनाथ द्वार.  The sun has risen.  I am starting to climb the hill of Girnar.  I'm watching it climb.  There are shops on both sides of the stairs, there are books in the shops, somewhere there is cold drink, somewhere there is fruit.  There are all things to eat and drink.  With the first door, the stairs are beginning.  He saluted the stairs and started climbing forward.  Teda Meda is the way.  High mountain ranges are made of big stones.  It is twelve o'clock in the day to reach the second door.  It is very hot, the sun is also strong, the sun is directly on the sky.  After taking some rest, I started walking.  Streams of sweat have started flowing from the body, yet I am excited that there are big trees.  And there is a monkey too, all of them are calm and are in the shade of trees.  My feet are starting to hurt now.  Some devotees are with me on the way.  After walking for twenty-five generations, I rest and then I move forward.  At one o'clock I have come to the third door.  This is a huge gate with the structure of the fort.  On either side of the door, there is a sculpture of soldiers on the wall.  Very beautiful to look at.  By doing at the door, we find a Buddhist temple.  There are about fifty Buddhist temples, various types of artwork have been made on them.  There is a door to the temple.  After crossing this gate, I came to Maa Rajola cave.  There is a cave to go to Maa Rajola.  It is written in clear words in front of the cave, do not enter more than five people.  The cave's mouth is very small, a man has to sit and enter to go, I also went inside.  It is like a tunnel between the stones.  There is an idol carved on a stone in the Maa Rajola cave.  I also took the blessings of my mother. Then the further journey started.  From here the road ahead becomes even more difficult.  Sidhi is a steep climb.  Have eaten somewhere.  And now there are no shops.  The throat gets dry again and again.  I wet my throat with suffocating water.  Looking down, the whole city looks small.  Small houses and temples are visible.  At three o'clock I reached the माँ अम्बाजी temple.  The temple is built at a very high height.  There is a huge crowd of devotees.  A lion is visible in front of him as he enters the temple.  In front of him is the Jyotirlinga of the mother.  There is an LED installed in the temple.  He came out after seeing his mother.  According to the story of the mother, when Sati Mata broke up, her abdomen fell here.  Since then माँ अम्बाजी is here in the form of Saktipeeth.  There is also a lift to reach here.  Our journey is not over yet.  I have to take the Ras Yatra to Sri Guru Dattatreya Dham.  There is a small market here.  Where I had breakfast. Then started walking.  The brightness of the sun has diminished now.  A cold wind is blowing.  Apart from the trees around, nothing is visible far and wide.  After about five hundred steps, the fifth door was found, Sri Guru Dattatreya and Sansthan, there are two different paths from here.  I have not eaten food, so I came to श्री गुरु दत्तात्रेय.  Here food and water is available free to every devotee.  I took rest after having food and then started the journey further.  At five o'clock I am standing on the highest peak of श्री गुरु दत्तात्रेय Mandir Girnar Valley.  All around, only the peaks of the mountains are shown, it seems as if all the mountains have covered the sheets of trees, it is evening, the sun is about to set.  The west direction is shining with red saffron color.  I entered the temple.श्री गुरु दत्तात्रेय is seated on a cow.  He has three heads.  One head belongs to Lord Brahma, the second to Lord Vishnu and the third to Lord Shiva.  He has four hands.  According to the legend, once the Tridevs went to take the test of Sati Anusuya.  So the mother changed him into Sisu form.  and breastfed.  When Tridevi requested to bring him back, the mother raised him.  Then all the three gods gave him a boon to be born as a son.  Thus श्री गुरु दत्तात्रेय was born.

previous                                  next



शुक्रवार, मार्च 11

माँ चामुन्डा देवी दर्शन

सभी दोस्तों को आज सबसे पहले जय माता माँ। मैं आज माता चामुन्डा देवी दर्शन के लिए जा रहा हूँ। आप सभी के आशीष से माता रानी का आज बुलावा आया है। अभी मै ऐरपोर्ट प्रोजेक्ट रजकोट, जो कि हीरासागर बामनबोर मे काम चल रहा है, यहाँ हूँ। रात को काम करके सुबह सुबह हि रूम पहुचा हूँ। मेरे एक दोस्त ने कहा सर मुझे माता चामुन्डा देवी के दर्शन करने कि इच्छा हो रही हैं। मैंने कहा तो देर किस बात कि चलो माता रानी के दर्शन करके आ जाते है। हमने नहा कर नास्ता किया है और कुछ खाने पीने का सामान बेग मे रख कर यात्रा आरम्भ कर रहे है। कुछ दूर पैदल चलने के बद हम पास वाले हाईवे पर आ गए है। हाईवे 27 है, जो राजकोट गुजरात से अहमदाबाद गुजरात को जोड़ता है। यहाँ से 25 km पीछे राजकोट है, और चोटीला जाहा हमें जाना है 25 km आगे है। हम यहाँ से ऑटो मे  बैठ गए है। रास्ते मे जिधर भी देख रहा हूँ सभी दूर फैक्ट्रियां हि दिखाई दे रही है। एक बात तो है यहाँ के लॉगो को रोजगार कि कोई कमी नहीं है। हम चोटीला शहर आ गए है। ऑटो ने हमें बस स्टेशन पर उतारा है और हमें 40-40 रू किराया लगा है। यहाँ से हम देख रहे है कि सभी ओर दुकाने है। यह एक धार्मिक जगह है इसलिये यहाँ कई धर्मशाला और बड़े बड़े होटल है यदि कोई रुकना कहता है तो सभी प्रकार कि सुविधा याहा है। यहाँ से अहमदाबाद कि दुरी 166 km है। यहाँ आने के लिए राजकोट या अहमदाबाद से बस मे आना हि सबसे सही रास्ता है। ये शहर बहुत बड़ा है। फल फुल बेचने वाले ने मेरा हाथ पकड़ कर उसकी दुकान पर ले आया। मैंने यहाँ से नारियल फुल माला और प्रसाद ख़रीदा है। और आगे बढ़ रहे है यहाँ आगे भी बहुत सी दुकानें है ।कोई खिलोने बेच रहा है कोई कपड़े और कई तरह के सामान कि खरीदी-बेची जा रही है। हमने जो प्रसादी का सामान ख़रीदा है वो हमें दुगनी कीमत मे दिया है ये बात हमें आगे कि फल फुल कि दुकान पर पता चला है। हमने तो खरीद लिया है। यदि आपका यहाँ आना हो और माता आप को बुलाए तो यहाँ के लॉगो से थोड़ा सावधानी बरतने कि जरुरत है। बाजार बहुत सुन्दर हैं और बड़ा भी है, सभी प्रकार कि चीज़ खरीद सकते है दुकानें देखते देखते एक बड़े से द्वार पर आ गए है। देखने मे काफी बड़ा है और सुंदर भी है। इस तरह का एक द्वार हमने पहले भी पार किया है। जब हम हाईवे से बाजार मे प्रवेश कर रहे थे। इस द्वार को पार करते हि हमें एक बागीचा(गार्डन) दिखाई दे रहा है। और ये बागीचा(गार्डन) एक पार्किंग भी है जिसमें ढेरों कार और मोटरबाइक पॉर्क है। यदि कोई भक्त  यहाँ कार या बाइक से आए तो उसके किये ये पार्किंग स्थल सही है। कुछ और आगे बढ़ते हुए हम माता रानी की पहाड़ी(डुमर) के पास आ गए है यहा एक प्रमुख द्वार है बहुत हि आकर्षक है द्वार के दोनों ओर बैठने कि कुर्सी लगायी हुई है। प्रक्राति कि गोद मे बना ये स्थान बहुत शांति और सुकून देने वाला है। यहाँ से माता का मन्दिर दिखाई दे रहा है। यहाँ से लेकर माता के मंदिर तक सीढ़ियों का रास्ता है ।पूरे रास्ते पर टीन सेट लगा है जो पूरे रास्ते को छाया दे रहा है। यही एक एक सीढ़ियों को पर करके  सब बक्तो को पहाड़ी (डुमर) पे चढ़ते है तभी माता मंदिर तक पहुचते है। मंदिर जाने के लिए सबसे अच्छा समय चैत्र नवरात्र का है ऐसा स्थानीय लॉगो का मनना है कि माँ दुर्गा के नो रूप है उनमे से एक चामुन्डा माँ  भी है। माँ चामुन्डा के साथ हि उनकी आठ योगिनी भी होती है। तथा साथ मे एक भैरों बाबा भी है। मैंने भी सीढियां चढ़ना शुरू कर दिया है। साथ हि मैं अपने फोन से विडीओ भी रिकॉड कर रहा हूँ। आप भी देखे - माँ चामुन्डा देवी यात्रा करते हुए रास्ते के दोनों ओर पेड़ लगे है उपर जाने के लिए अलग सीढिया है और नीचे आने के लिए अलग सीढियां है। रास्ते के दोनों और लोहे के पाईप कि रेलिंग लगी है बीच बीच मे पंखे और लाइट भी लगे है। सब देख कर मेरा मन बहुत खुश हो रहा है। सबसे बड़ी बात यहाँ हर तीस पैतीस सीढ़ियों के बाद पीने के पानी कि वेवस्था है। मैं वीडियो बनाता हुआ उपर जा रहा हूँ। हमें प्यास नहीं लग रही है फिर भी हम थोड़ा थोड़ा पानी पी लेते है। जैसे जैसे हम उपर चढ रहे है वैसे वैसे शहर हमसे दूर होता जा रहा है। जो घर माकन पास से बड़े बड़े दिख रहे थे वो अब छोटे छोटे दिखते है। जहां शहर का छोटा हिस्सा दिखता था वहीं अब पूरा शहर दिखाई दे रहा है।ये दृश्य मेरी आँखो को अलग हि दुनिया का अनुभव करा रही है। गर्मियों में ये चढ़ाई थोड़ी मुश्किल हो सकती है।लगभग आधी सीढिया पार करने के बाद मुझे भैरों बाबा का मदिर मिला है हमने बाबा के दर्शन किये और जय माता चामुन्डा देवी बोलते हुए आगे बढ़ते है। पहाड़ी की तलेटी से ऊपर पहुंचने  मे हमें करके करीब 1.5 घंटे का समय लग गया है। करीब 600 से ज्यादा सीढियां चढ कर हमने माता के मंदिर मे प्रवेश किया। माँ चामुन्डा के दर्शन अलौकिक है अद्भुद है मंदिर मे आते हि हमारी सारी थकान मिट गई सब दर्द गायब हो गए । जो भी भक्त यहाँ आते है माँ चामुन्डा के सामने हाथ  जोड़ कर बैठ जाते है। हमने भी माता के दर्शन कर लिए है हमारा यहाँ से जाने का मन हि नहीं कर रहा है। लग रहा है बस माँ के सामने बैठे हि रहे। बाहर आ गया हूँ यहाँ से शहर पहाड़ी के चारों ओर दूर दूर तक फैला हुआ है देखा जा सकता है ।यहाँ एक और अद्भुत बात देखने को मिली हमने देखा वहाँ जाने वाले भक्त छोटे-छोटे सात या नव पत्थर एक के ऊपर एक रखते है और कुछ मन्नत मांगने है। हम भी माता कि पूजा कर रहे है नारियल तोड़ा। प्रसाद अर्पण किया माता को चुन्नी अर्पण कर रहा हूँ। हमारी यात्रा अभी और बाकी है यही पर मुख्य मन्दिर के निचे और एक मंदिर है हमने उसमें एक सन्क्रे रास्ते से प्रवेश करते हुए अंदर आया। देखा अंदर का नजारा और भी पावन है भक्ती मेरे रोम रोम मे समां रही है यहाँ कुछ साधु ध्यान मग्न बैठे है। माला जप कर रहे है। यहाँ इतनी साकारात्मक ऊर्जा का सन्चार हो रहा है।ये साकारात्मक ऊर्जा मेरे तन मन को प्रसन्न करने वाला है असीम आनन्द असीम सुख आप भी अनुभव करना चाहो तो एक बार जरूर आना। अब हम दोनों एक जगह बैठ गए।हमने कुछ खाने पीने का सामान लाया है तो हाथ धो लेते है। इतने उपर आ कर खाना खाते हुए बहुत अच्छा लग रहा है।  हम अब वापिस उतर रहे है ना तो नेरा उत्साह कम हुआ ना वहाँ कि खूबसूरती हा पर अब मेरे पैरों ने जरूर जवाब दे दिया। मेरे दोनो पैर काँप रहे है मैं आगे बढ़ना चाहता हूँ पर पैर कापने के कारण बैठ हि गया। आधे घंटे आराम करके फिर चलाने लगे। वापिस हम मुख्य द्वार पर आ पहुच गए। वहाँ पर हमने पहले नहीं देखा था , यहाँ चार शेरो के मुख वाली मूर्ति राखी है जो बहुत सुंदर है।  पास हि माँ चामुन्डा देवी का एक ओर मंदिर है ये भी बहुत सुंदर है अंदर से ताजे फूलो कि मालओ से सुस्जित है बीच मे माँ चामुन्डा देवी कि मूरत है । वहीं उसके    चारो ओर माँ दुर्गा, माँ काली समेत कई देवी और देवताओं कि मुरतिया है जो बहुत प्यारी-प्यारी है।

वीडियो देखे- माँ चामुन्डा देवी यात्रा

जय माँ चामुन्डा देवी।

First of all Jai Mata Maa to all friends.  Today I am going for Mata Chamunda Devi Darshan.  With the blessings of all of you, Mata Rani's call has come today.  Right now I am here at Airport Project Rajkot, which is going on in Hirasagar Bamanbore.  After working at night, I reached my room in the morning.  A friend of mine said sir I am wishing to have darshan of Mata Chamunda Devi.  If I said, then what is the matter, let's come after seeing the mother queen.  We have had breakfast after taking a bath and are starting our journey by keeping some food items in the bag.  After walking some distance, we have come to the nearby highway.  Highway 27, which connects Rajkot Gujarat to Ahmedabad Gujarat.  Rajkot is 25 km behind from here, and Chotila where we have to go is 25 km ahead.  We have sat in the auto from here.  Wherever I am looking on the way, I can see all the distant factories.  One thing is that there is no shortage of employment for the people here.  We have come to the city of Chotila.  The auto dropped us at the bus station and charged us Rs 40-40.  From here we can see that there are shops everywhere.  This is a religious place, so there are many dharamsalas and big hotels here, if someone asks to stay, then all kinds of facilities are there.  From here the distance of Ahmedabad is 166 km.  The best way to come here is by bus from Rajkot or Ahmedabad.  This city is very big.  The fruit seller took my hand and brought it to his shop.  I have bought coconut flower garland and prasad from here.  And moving forward, there are many shops here too. Some are selling toys, some clothes and many types of goods are being bought and sold.  The prasad items that we have bought have been given to us at double the price, we have come to know that in the fruit flower shop.  We have bought it.  If you have to come here and mother calls you, then there is a need to be a little careful with the logos here.  The market is very beautiful and also big, you can buy all kinds of things, shops have come to a big gate.  It is very big to look at and beautiful too.  We have crossed a gate like this before.  When we were entering the market from the highway.  As we cross this gate, we see a garden.  And this garden is also a parking lot with lots of car and motorbike park.  If any devotee comes here by car or bike, then this parking place is right for him.  Moving forward some more, we have come to the hill (Dumar) of Mata Rani, there is a main door, very attractive, there is a sitting chair on either side of the door.  This place built in the lap of nature is very peaceful and relaxing.  Mother's temple is visible from here.  From here to the temple of the mother, there is a path of stairs. There is a tin set on the entire way, which is giving shade to the entire path.  By doing this one step at a time, everyone climbs the hill (Dumar) and then only the mother reaches the temple.  The best time to visit the temple is during Chaitra Navratri. Local people believe that there is no form of Maa Durga, one of them is Chamunda Maa.  Along with Mother Chamunda, she also has eight Yoginis.  And there is also a Bhairon Baba along with it.  I have also started climbing stairs.  Also I am recording video from my phone.  If you want to see the video click on - माँ चामुन्डा देवी यात्रा Trees are planted on both sides of the path, there is a separate step for going up and there is a separate step for coming down.  There is a railing of iron pipes on both sides of the road and fans and lights are also installed in the middle.  I am feeling very happy seeing all.  The biggest thing here is the provision of drinking water after every thirty-five steps.  I am going above making a video.  We are not feeling thirsty, yet we drink little water.  As we are going up, the city is getting away from us.  The houses which used to look big from close by are now small and small.  Where a small part of the city was visible, now the whole city is visible. This scene is making my eyes feel a different world.  In summer, this climb can be a bit difficult. After crossing almost half the steps, I have found the temple of Bhairon Baba, we have darshan of Baba and proceed forward by chanting Jai Mata Chamunda Devi.  It took us about 1.5 hours to reach the top of the hill.  After climbing more than 600 steps, we entered the temple of Mata.  The darshan of Maa Chamunda is supernatural, it is wonderful when we came to the temple, all our tiredness disappeared, all the pain disappeared.  The devotees who come here sit in front of Mother Chamunda with folded hands.  We have also seen the mother, we do not feel like going from here.  Looks like just sitting in front of mother.  I have come out, from here the city is spread far and wide around the hill. Another wonderful thing was seen here, we saw that the devotees going there keep small seven or new stones one on top of the other and  Have to pray for something.  We are also worshiping the mother, breaking the coconut.  Offering prasad, I am offering chunni to mother.  Our journey is yet to come, but there is another temple under the main temple, we entered it by entering through a narrow path.  Saw the sight inside is even more pure. Bhakti is engulfing me in my Rome and here some sadhus are sitting in meditation.  Chanting the rosary.  So much positive energy is being circulated here. This positive energy is pleasing to my body and mind, infinite joy, infinite happiness, if you want to experience it, then definitely come once.  Now both of us sit in one place. We have brought some food items and then we wash our hands.  It feels so good to come up there and eat food.  We are coming back now, neither the enthusiasm has diminished nor the beauty is there, but now my feet have definitely given an answer.  Both my legs are trembling, I want to move forward but due to the trembling of my feet, I have to sit down.  After resting for half an hour, he started running again.  Back we reached the main gate.  There we had not seen before, here there is a Rakhi idol with four lion faces which is very beautiful.  Nearby there is another temple of Goddess Chamunda Devi. It is also very beautiful. It is decorated with fresh flowers from inside. In the middle is the idol of Goddess Chamunda Devi.  At the same time, there are idols of many gods and goddesses including Maa Durga, Maa Kali, which are very lovely. 

If you want to watch the video click on माँ चामुन्डा देवी यात्रा

Jai Maa Chamunda Devi.


previous                                  next


रविवार, फ़रवरी 27

मेरी जीवन यात्रा भाग-3 my life journey part-3

भोपाल रेलवे स्टेशन।प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े रेल के आने का इंतजार करते बहुत देर हो गई है। एक एक कर कई रेल सरपट भागी जाती है। कुछ रेल स्टेशन पर रूकती है। कई यात्री चढ़ते है कई उतरते है। रेल के रुकते हि सामान बेचने वाले एक्टिव हो जाते है। रेल के आने कि जानकारी पहले हि दे दी जाती स्पीकरों के द्वारा। जो कि प्लेटफार्म मे लगा रखे है। साथ हि एक चेतावानी भी बार बार दोहराई जा रही है। यात्रियों अपने सामान कि सुरक्षा खुद करें। मैं अपने मोबाइल पर गाने सुन रहा हूँ। मेरा दोस्त भी पास हि बैठा है। हम दोनों मौसी के घर शिहोर गए थे। अब वहाँ से वापस लौट रहे है। कुछ देर मे हि हमारी भी रेल आ गई। हम दोनों अंदर चढ़ते है।और अपना सामान अपनी सीट के नीचे रख दिया है।  रेल के स्टेशन से निकलने के थोड़ी हि देर मे मैं डिब्बें के गेट पर बैठ गया। दोस्त भी मेरे पीछे आकर खड़ा हो गया है। रेल धीरे-धीरे स्टेशन से निकल रही है। मैं अपने कान मे हेड फोन लगा कर गाने सुन रहा हूँ। और स्टेशन से निकलते हुए एक मोड़ से रेल आगे बढ़ रही है, उस मोड़ मे एक रास्ता पैदल पार करने वाला है। उसी पर एक लड़का खड़ा है। मैंने उसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मुझे लगा वो रेल लाइन पार करने को खड़ा है। पर जैसे हि उस रास्ते के पास से रेल का डिब्बा गुजरा, उस लड़के ने मेरे पास आकर उसने मेरे मोबाइल पर जोर से हाथ मारा, मोबइल मेरे हाथ से छूट गया। पर वो नीचे नहीं गिरा। इअर फोन ली लीड से लगे होने के कारण मोबाइल लटक गया। और इस तरह मेरा मोबाइल उस चोर से बच गया। तब मुझे उस चेतावानी कि याद आ गई। 'यात्री अपने सामान कि सुरक्षा खुद करें।' मम्मी कि कहीं बात भी मुझे समझ आ गई। मेरी मम्मी हमेशा कहा करती है। बेटा गेट पर बैठ कर कभी भी सफर मत करना।


Bhopal Railway Station. Waiting for the arrival of the train standing at platform number one is too late.  One by one, many trains gallop away.  Some trains stop at the station.  Many passengers board and many disembark.  The sellers of goods become active when the train stops.  The information about the arrival of the train is already given through the speakers.  which is placed on the platform.  Along with this a warning is also being repeated again and again.  Passengers should protect their own belongings.  I am listening to songs on my mobile.  My friend is also sitting nearby.  We both went to aunt's house in Shihor.  Now coming back from there.  After sometime our train also arrived.  We both climb inside. And put our luggage under our seats.  Shortly after leaving the train station, I sat at the gate of the coach.  A friend has also come and stood behind me.  The train is slowly leaving the station.  I am listening to songs with my headphones on.  And leaving the station, the train is moving forward from a turn, in that turn a path is going to be crossed on foot.  A boy is standing on it.  I didn't pay much attention to it.  I thought he was standing to cross the railway line.  But as soon as the train coach passed by that road, the boy came to me and hit my mobile hard, the mobile left my hand.  But he didn't fall down.  The mobile hanged due to the ear phone being attached to the li lead.  And thus my mobile got saved from that thief.  Then I remembered that warning.  'Passengers should protect their own belongings.'  I also understood something about mom.  My mom always says  Son, never travel by sitting at the gate.

previous                                  next


बुधवार, फ़रवरी 23

मेरी जीवन यात्रा भाग-2 my life journey part-2

डर सब को लगता है। बात छोड़ी पुरानी है और मेरे जीवन का एक दिन है। उस दिन हम दोनों भाई पूरी रात का सफर करके भोपाल पहुंचे। रेलवे स्टेशन भोपाल बहुत अच्छा स्टेशन है। हमें यहाँ से हमिदिया हॉस्पिटल जाना है।हम सुबह सुबह भोपाल आये है तो सोचा क्यों पैदल हि चल लिया जाए। मैंने अपना मोबाइल निकाला और G-map पर लोकेशन सेट कर के चलने लगे। हम पहली बार यहाँ आए है, यहाँ कि लम्बी-चौड़ी सड़के, थोड़ी थोड़ी दुरी पर चौराहा, चौराहों से गुजरती कई सारी गाड़ीया। एक से बढ़ कर एक। सड़को के किनारे से बनी बड़ी बड़ी बिल्डिंग।ऊपर नज़र उठाकर देखने से लगता है, मनो बिल्डिंग आसमान को चुम रही है। एक बिल्डिंग मे हमारा पूरा गाँव बस सकता है इतनी उचि तो है। हर बिल्डिंग मे नीचे एक एक दुकाने है । अभी तो कई दुकाने बंद हि है। कुछ खुल गई है और कुछ खुल रही है। धीरे-धीरे आगे बढ़ते जा रहे है। कुछ आगे जाने पर लगा जैसे हम किसी किले के अंदर है। और ये सच है हम एक किले मे है। पास हि पूछने से पता चला, ये किला राजा भोज का किला है। इस किले के अंदर अब सरकारी काम काज होते हैं। ये बहुत दुःख कि बात है ये किला कई जगहों से छिन्न भिन्न हो रहा है। पर ये अब भी बहुत सुन्दर दिखाई देता है। यहाँ से थोड़ा और आगे गए। आगे एक बड़ा तालाब है। इसका नाम भी बड़ा तालाब है। देखने पर दुर दुर तक केवल पानी हि पानी, किनारा तो है हि नहीं।और पानी कि लहरों के बीच तैरती हुई नाव दिखाई देती है। तालाब मे कई मछलीयां है वे जब पानी मे उछ्लति है तो दिखती है। यही सड़क के किनारे तालाब मे एक मूर्ति बनायीं गई है ये मूर्ति राजा भोज कि है। अभी ये नयी है इसके चारों ओर कपड़ा लपेटा हुआ है। अभी इसके दोनो पैर खुले, उन्होंने दोनों पैरों मे शानदार जूते पहने है और एक पैर के पास हि तलवार कि नोक रखी है। लगता है उन्होंने तलवार को एक हाथ से पकड़े रखा है। हमने कई सारी फोटोशूट किये और फाईनालि हम हमिदिया हॉस्पिटल पहुँचे। हॉस्पिटल काफी बड़ा है और अलग अलग तरह के कई सारे इलाज हो रहे है। हमने अपना काम जल्दी जल्दी कराया। हम बाहर जाने हि वाले है कि अंदर से एक स्तेचर पर एक छोटी बच्चि को बाहर ले जाते कुछ लोग दिखें। उसके पीछे-पीछे एक महिला रोते हुयी जा रही है बच्चि के शरीर मे कोइ भी हलचल नहीं हो रही है। उसका चेहरा दूसरी ओर मुड़ा हुआ है। मैंने मन हि मन सोचा ,ये तो मर गई। जैसे हि ये सोचा उस बच्चि ने अपना सर मेरी ओर घुमाया। और सीधे मेरी आँखो मे देखा। मैं एक पल के लिए घबरा गया। मैं पसीना पसीना हो गया। मेरा डर मेरे रोम रोम मे देखा जा सकता है।

         Everyone feels fear.  The thing left is old and is a day of my life.  On that day both of us brothers reached Bhopal after traveling the whole night.  Railway station Bhopal is a very good station.  We have to go to Hamidia Hospital from here. We have come to Bhopal in the morning so thought why should we walk on foot.  I took out my mobile and set the location on the G-map and started walking.  We have come here for the first time, here there are long roads, intersections at short distances, many vehicles passing through the intersections.  Better from one another.  A huge building built on the side of the road. Looking up, it seems that the Mano building is kissing the sky.  Our whole village can live in one building, it is so good.  There is a shop at the bottom of each building.  Many shops are closed now.  Some have opened and some are opening.  Slowly moving forward.  After going a little further, it felt as if we were inside a fort.  And it is true that we are in a fort.  After asking nearby, it was found that this fort is the fort of Raja Bhoj.  Government works are now done inside this fort.  It is a matter of great sadness that this fort is getting torn apart from many places.  But it still looks beautiful.  Went a little further from here.  There is a big pond in front.  Its name is also Bada Talab.  On seeing far and wide, only water is water, there is no shore. And a boat is seen floating between the waves of water.  There are many fish in the pond, they are visible when they jump in the water.  An idol has been made in the pond on the side of the road, this idol is of Raja Bhoj.  Right now it is new, there is a cloth wrapped around it.  Now both his legs are open, he is wearing luxurious shoes on both feet and has kept the tip of the sword near one leg.  He seems to be holding the sword with one hand.  We did many photoshoots and finally we reached Hamidia Hospital.  The hospital is very big and many different types of treatments are being done.  We got our work done quickly.  We are about to go out that some people are seen from inside taking a small girl out on a statue.  A woman is crying after her, there is no movement in the body of the girl.  His face is turned to the other side.  I thought to myself, she is dead.  As soon as she thought of this, the girl turned her head towards me.  and looked straight into his eyes.  I panicked for a moment.  I got sweaty.  My fear can be seen in my hair.


previous                                  next


शनिवार, फ़रवरी 19

मेरी जीवन यात्रा भाग -1 my life journey part -1

आज मैं हर दिन कि तरह सुबह ड्यूटी जाने को जल्दी उठा। तैयारी कि और ड्यूटी आ गया। मैं यहाँ सिक्युरिटी गार्ड कि नोकरी करता हूँ। शापर्स स्टॉप एक बहुत बड़ा मोल है, यहाँ मैन्स वेअर, लेडीज वेअर, किड्स वेअर, ब्यूटी सामान, वोच और कई सारी चीज़ खरीद सकते है। वैसे तो मेरा काम हरदिन मोल के अंदर हि हुआ करता है। पर आज मुझे मेन गेट पर काम दिया है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि काम कहा दिया है। फ़र्क इस बात से पड़ता है आप कर सकते है या नहीं।गार्ड का जॉब करना इतना भी आसान नहीं होता, बहुत पेसेन्स रखना होता है। कई सारे कस्टमर आते है उनका स्वागत करना होता है।उन पर ध्यान रखना है, खैर आज मेन गेट पर खड़ा अपना काम रहा हूँ। तभी मेरी नज़र उस पास वाली रोड पर गई, मैंने देखा वहाँ एक चुहा(मुसक) उस रोड के दूसरी ओर एक गड़े से बाहर आया। शायद वो किसी शिकारी से बचना चाहता है। पर जीस तेजी से वो बाहर आया,उसी तेजी से अंदर भी चला गया। क्योंकि जब वो बाहर आया तो वहाँ से  तेज गाड़ी गुजर रही थी। मौत सामने भी थी। उसके पीछे कुआँ और सामने खायी थी। फिर वो तेजी से बाहार आया। पूरा जी जान से रास्ते के दूसरे किनारे कि ओर भागा। मैने भगवान से कहा प्रभु बचा लो इसे। और हुआ भी यही वो रास्ते को पार करने मे सफल हो गया। एक पास के गड़े मे घुस गया।लेकिन फिर बाहर आया और फुट पाथ को पार करने लगा। वहीं से एक कार मेन रोड कि ओर निकल रही है। उसके सामने के टायर के सामने वो आ गया ।मैंने भगवान से फिर एक बार प्रर्थना कि, वो फिर एक बार बच गया। सामने के टायर के पास से वापिस हुआ, लेकिन थोड़ी देर मे फिर वो उसी कार कि ओर भागा। और पीछे के टायर के नीचे आ गया। ये सब इतना जल्दी हुआ कि मैं प्रर्थना भी नहीं कर सका। उसकी जान चली गई। मुझे बहुत दुःख हुआ। कुछ देर बाद उसे सफाई कर्मि ने उठा कर ले गया। आज हि मैंने वो गार्ड कि जॉब छोड़ दी। आज मुझे लगा कि भगवन मेरी बात सुनते है। लेकिन मृत्यु को भगवान भी नहीं रोक सकते, ये एक सत्य है।

Today, like every day, I woke up early to go to duty in the morning.  The preparation duty has arrived.  I work here as a security guard.  Shapers Stop is a great deal where one can buy mens wear, ladies wear, kids wear, beauty accessories, watches and many more.  By the way, my work is done inside the mole every day.  But today I have been given work at the main gate.  It doesn't matter where the work is done.  It makes a difference whether you can do it or not. It is not that easy to do the job of a guard, you have to keep a lot of money.  Many customers come and have to welcome them. They have to be taken care of, well today I have been doing my work standing at the main gate.  Then my eyes went to that nearby road, I saw there a mouse (Musk) came out of a pit on the other side of that road.  Maybe he wants to escape from a hunter.  But he came out fast and went inside at the same speed.  Because when he came out, a fast car was passing from there.  Death was ahead.  There was a well behind him and a ditch in front.  Then he came out hurriedly.  All his life he ran towards the other side of the road.  Said to God, Lord, save it.  And this is what happened, he was successful in crossing the path.  One entered a nearby pit. But then came out and started crossing the footpath.  From there a car is moving towards the main road.  He came in front of his front tyre. I prayed to God once again, he got saved once again.  Turned back from the front tire, but after a while again he ran towards the same car.  And came under the rear tire.  It all happened so quickly that I couldn't even pray.  He lost his life.  I feel so sorry.  After some time, the sweeper picked him up and took him away.  Today I left that guard job.  Today I felt that God is listening to me.  But even God cannot stop death, this is a fact.


 
previous                                  next

सोमवार, फ़रवरी 7

रेल गाड़ी-भाग 3


यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी भी वेक्ति , वस्तु , या स्थान से कोई सम्भन्ध नहीं है।

रेल  यात्रा करना मुझे बहुत हि ज्यादा पसंद है और मैं बचपन से हि रेल यात्रा करता भी हूँ और ऐसी तरह कई किस्से कई बार जाने अनजाने बन हि जाते है । ऐसा हि एक किस्सा जो आज मैं आप को बताने रहा हूँ ।  भीषण गर्मी का मौसम है रेल तेज गति से शांत माहौल को चीरति हुई छूक छूक करती आगे को बड़ी जा रही है ।अपनी पूरी मस्ती मे मस्त बीच बीच में सिटी मरती है रेल के बाहर देखने से लग रहा है जैसे कि सारी दुनिया पीछे(विपरीत दिशा मे) भाग रहि है। और जब रेल किसी स्टेशन पर रुकने लगती है तो लगता है जैसे कि कोई बोलिवूड कि हिरोयिनि अपने हीरो से मिल रही हो । हजारों कि संख्या मे यात्री उतरते और चढ़ते है । तो कहीं से चाय चाय कि आवाज आती है तो कहीं से पानी पानी कि । मुझे तो स्टेशन पर उतर रहे इधर उधर थोड़ा घूमना अच्छा लगता है । तो हर बार कि तरह से इस बार भी मैं स्टेशन पर उतरा और मेरे पास हि चाय वाला आ गया मैंने एक चाय ले ली ओए वापस आया तो मैंने देखा मेरी शिट पर कोई लड़की बैठी है मुझे गुस्सा आया , मैं उसकि ओर बढ़ा और कुछ कहने हि वाला था कि वो उठ कर सामने वाली सीट पर जा बैठी । मेरा सारा गुस्सा हि गायब हो गया, लड़की कुछ चंचल स्वभाव कि है । मैं अपनी सीट पर बैठ गया चाय पिते हुए मैं उसे देख रहा हूँ उसकी काली नीली आँखे एक जगह नहीं ठहरति। उसके बाल कंधे से होते हुएं नोचे तक आ रहे है। मांग मे सिंदूर गले मे मंगल सूत्र और सूट पहने हुए। उसने मेरी ओर देख और पूछा आप कहा जारहे हो मैंने भी जवाब दिया और कहा आप कि स्माइल बहुत सुन्दर है आप कहा जा रही है उसने भी बताया फिर कहा जिसे मेरी स्माइल देखना है वो तो देखता नहीं। अच्छा तो वो कौन बाद नशीब है जिसे जिसे आपकी खूबसूरति  नहीं दिखाई दे रही।है मेरे पति देव।अच्छा तो क्या वो अंधे है । नहीं यार वो मुझसे प्यार हि नहीं करते। क्या बोलते है (हम दोनों दोस्त कि तरह हो गए है इस लिए मुझे बात करने मे कोई परेसानि नहीं है) 

उसने कहा जैसे आप मुझसे बात कर रहे है वैसी तो उसने कभी भी मुझसे बात नहीं कि हमेशा दूर दूर हि रहता है । साथ मे सोता है पर पास मे नहीं मैं यदि पास जाती हूँ तो वो दूर हो जाते है कभी कभी हि हम मिलते है वो भी उसका मन किया तो। मैं कितना भी काम कर लू कभी तारीफ नहीं करता।

आप को गाली तो नहीं देता, आप को मरता तो नहीं।

नहीं यार तुम नहीं जानते ऐसा कुछ नहीं है वो बस इतना चाहता है कि मम्मी पापा कि सेवा करुँ और करती भी हूँ ,कोई लड़ाई झगडे भी नहीं है फिर भी जो प्यार मुझे चाहिए वो तो नहीं है अब देखो कभी गोद मे भी नहीं उठाया कभि खाने को भी नहीं पूछा। कहीं भी आज तक घुमाने नहीं ले गया। तो क्या मैं सिर्फ एक नौकरानी हूँ।

नहीं आप तो सही बोल रही हो पर आप को कोई अच्छाई नहीं दिखती उसमें

दिखती है ,जब मैं मायका आती हूँ तब वो मुझे लेने आता है तब लगता है कि उसे मेरी जरुरत है पर सिर्फ लेजाने आता है बाकी तो फिर वहीं हाल कोई मतलब नहीं।

तो कोई बॉयफ्रेंड बना लो

अरे अब क्या बोलूँ मेरे से सब अच्छे से बात करते है  सादि से पहले मेरे कई बॉयफ्रेंड है मैंने सब किया है। सादि के बाद भी कर सकती हूँ अभी मेरी उमर हि क्या है सत्रह साल कि तो हूँ ।सादी के बाद तो और ज्यादा लड़के लाइन मरते है । मेरे गाँव मे तो सादी सुदा औरतो के भी बॉयफ्रेंड है। औरते भी कुअरे लड़कों को हि देखती है। पर मैं सोच रही हूँ अब इनको तलाक हि दे दूँ।

क्यूँ तलाक कि क्या जरुरत है।

अभी तो मेरी सादी कि उमर भी नहीं हुई है क्या हुआ है मेरा एक मंगल सुत्रा पहना है और माँग भरि है बस ,क्या बिगड़ गया मेरा अभी तो कई अच्छे अच्छे रिश्ते आ जाएँगे मेरे लिए। और सादी करके क्या हुआ जो सादी के बाद होता वोतो सब सादी से पहले भी होता है। सब करती है मैंने भी किया है। तो क्या हो गया।

हा आप तो सही बोल रही है आप को यही करना चाहिए। तभी उसे किसी ने आवाज दी कहा सीट मिल गई, उसने कहा अभी आयी जी।  और कहा यही मेरे पति है। ऐसा बोल कर चली गई । 

मैं सोचा हे भगवन अच्छा हुआ चली गई नहीं तो मेरा तो दिमाग हि हिला दिया ऐसा भी लोग सोचते है बताओ। मेरी तो चाय भी खत्म हो गई और रेल भी चलने लगी।

previous                                  next


शुक्रवार, फ़रवरी 4

रेल गाड़ी-भाग 2

यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी भी वेक्ति , वस्तु , या स्थान से कोई सम्भन्ध नहीं है।

रेल गाड़ी-भाग 1


चलती हुई ट्रेन में यूही मेरी नजर घंडी की चलतीं सुईं पर गई, मेने देखा और महसूस किया की, वो उतनी ही तेज चल रही थी जितनी कि हमेशा चलती है पर हम इंसानों के चलने की गति कुछ ज्यादा हि होती हा रही है। आज लोग एक पल को सैकड़ो सालो के बराबर जि लेते है। आज हम इंडिया मैं तो कल नेपाल में या सयाद स्वर्ग में निवास करने लगे।अरे भाई ये क्या मैं तो बताना हि भूल गया मैं अभी हूँ ट्रेन के अंदर, ट्रेन मे मैं हमेशा सफर नहीं करता इस लिए मेरी तो पहचान का कोई नहीं है यहाँ। कभी कभी कुछ लोग पहचान के मिल जाते है तो कुछ अंजन लोगों से हि मिल लेते है चलो फिर ट्रेन कि शैर पर, अरे ये क्या कुछ लोग ऐसे खड़े है बीच रास्ते चलने को जगह भी नहीं है।और ये क्या देख रहा हूँ कुछ ने तो अपना डेरा ही जमा लिया है।सीट पर बैठे या सो जाए पर ये जनाब कहा मानते है नाचे हि बिछाकर सो गए कुछ का जुगाड़ देखो ऊपर मे चादर बांधकर उसमें सो गया। ऐसा लग रहा है जैसे ये ट्रेन हमर घर है या हम इस घर के मालिक।रेल का सफर होता हि है बड़ा प्यारा चाहे आप जो भी कहे।         

ओ हो तो आप ये जानना चाहते हो कि ये फोटो किस कि है? अरे धीरे-धीरे बोलो मार पिटेगी, अच्छा तो सुनो,  ये तो मुझे भी नहीं पता ये कौन है, पर मैंने चुपके से ये फ़ोटो खींच ली। मेरे सामने हि कि सीट पर तो बैठी है।अब आप को बता दिया आप किसी को मत बताना और ऐसी छिछोरेपन वाली हरकतें भी नहीं करना कहीं पकड़े गए और पीट गए तो। मैंने तो ले ली अगर अगर पकड़े गया होता तो  मुझे तो...अरे भाई मैं भी पगलो की तराहा कुछ भी दिए जा रहा हूँ...

चलों अब कोई गाना सुन लेते है, है ना...
               "साजन मेरा उसपार है, मिलने को दिल बेकरार है।"
मुझे ना ऐसे गाने बहुत पसंद है, चलती हुई ट्रेन हरन मार्ता हुआ इंजेन और बहती हुई सुर्ख हवा ,लोग अपनी अपनी बातो में मसहूर और मैं आपके साथ यहाँ का हाल बता रहा हूँ।
 

 फिर मिलेंगे चलते चलते।

previous                                  next



मंगलवार, अप्रैल 9

रेल गाड़ी - भाग 1


यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी भी वेक्ति , वस्तु , या स्थान से कोई सम्भन्ध नहीं है।


बाङा हि शोरगुल हो रहा था, लोह पथ गामिनी तेज पो................. कि आवाज करते हुए एक प्लेटफार्म पर आकर रुक गयी।
कुछ हि पलों के बाद मेरे सामने वाली सीट पर एक अति सुन्दर कन्या बैठी।
उस पर मेरा ध्यान क्या गया, मानो मेरा तन मन और धङकन सब कुछ उसी का हो गया।
उसे एकटक देखता हुआ सोचने पर मजबूर हो गया कि वो सारा शोरगुल अचानक एक दम से कहा चला गया। वहां पर उसके और मेरे सिवा तेज ठन्डी हवा बह रही थी। चन्द्र प्रकाश चारों दिशाओं में फैला हुआ था। वो एक सरोवर के किनारे बैठी इठलाती हुई तैरती हुई बतखो पर कन्नड़ मार रही है। मैंने  तेज आवाज़ मे कहा 'ए लङकी' और तभी मैंने देखा कि मेरी आवाज़ सभी मौजूद यात्रीयो ने सुनी। बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप को कहा जाना है? उसने कहा मुझे दिल्ली जाना है। तभी मैंने कहा ये रेल दिल्ली नहीं जाती,तो वह इधर-उधर चर्चा करके मुझे धन्यवाद देकर प्लेटफार्म पर उतर गयी। और फिर वही शोरगुल के साथ लोह पथ गामिनी ने पो................. 
कि तेज आवाज़ लगाई और अपने लक्ष्य की ओर बढने लगी