गुरुवार, फ़रवरी 24

लक्ष्य कि खोज goal pursuit

लक्ष्य क्या है। ये सवाल एक है। पर इसका जवाब अलग अलग होता है। वैसे इसका एक सरल सा जवाब है मेरे हिसाब से। किसी भी चीज़ के अंतिम बिन्दु को पाने तक लागातार कोशिश करते रहना।भारि कठिनई के बाद भी उसे पा लेना। और उसे पा कर मन को शान्ति मिलना। वहीं लक्ष्य है। यदि आप के मन को शांति नहीं मिली तो वो आप का लक्ष्य नहीं है। जैसे आप ने सोचा आप को हिमालय कि चोटी पर जाना है, आप ने मेहनत कि आप वहाँ चलें गए। आप बहुत खुश हुए अपने सारी दुनिया को बताया। और जब भी आप किसी को बताएँगे आप के मन को शांति मिलेगी सुख मिलेगा हमेशा। और यदि आप ने ये माना कि आप को हज़ार रू हर दिन कमाने है। अब आप हजार रू कमाते है। यदि आप खुश रहते है, आप का मन शांत है ,दूसरों को बताने पर खुद पे गर्व हो। तो आपका लक्ष्य पूरा हो गया। लेकिन यदि आपका मन अशांत है तो आप का लक्ष्य कोई और हि होगा। अब आप क्या करेंगे ? अब आप फिर से एक लक्ष्य बनाएंगे, फिर से उस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। यही प्रक्रिया आप बार बार दोहराते रहेंगे। जब तक मन को शांति ना मिल जाए। यदि मैं सही हूँ तो हमारा लक्ष्य शांति पाना हि है। बाकी सब छ्निक सूख है, जो कुछ पल के मेहमान है।

हमारे पूरे ब्राह्मण मे एक पृथ्वी हमारी है ,जिसमें हमारा एक देश है, उस देश मे एक हमारा राज्य है, उस राज्य मे हमारा एक शहर/गाँव है, गाँव मे हमारा घर है। घर मे हमारा परिवार है। परिवार मे भाई बहिन माता पिता दादा दादी सब है। सब सुखी है। पर शांति है क्या? पूरी दुनिया मे कहीं शांति नहीं है। तो हमारा लक्ष्य क्या हैं? लक्ष्य कि खोज करना। तो हमने अपने लक्ष्य को खोज लिया है।


हमारा लक्ष्य है शांति प्राप्त करना।


What is the goal  This question is one.  But the answer varies.  Well there is a simple answer to this according to me.  Keep trying continuously till you get to the end point of anything. Even after great difficulty, get it.  And find peace of mind after finding it.  That's where the goal is.  If your mind does not get peace, then it is not your goal.  Just as you thought you had to go to the top of the Himalayas, you worked hard and went there.  You were very happy and told your whole world.  And whenever you tell someone, your mind will get peace, you will get happiness always.  And if you believe that you have to earn thousand rupees every day.  Now you earn Rs.  If you are happy, your mind is calm, be proud of yourself for telling others.  So your goal is accomplished.  But if your mind is disturbed then your aim will be someone else.  what will you do now?  Now you will make a goal again, achieve that goal again.  You will keep repeating this process over and over again.  Until the mind finds peace.  If I am right, our goal is to find peace.  Everything else is dry food, which is a guest of a moment.


 We have one earth in our entire Brahmin, in which we have a country, we have a state in that country, we have a city/village in that state, we have a house in the village.  We have family at home.  There are siblings, parents, grandparents, all in the family.  Everyone is happy.  But is there peace?  There is no peace anywhere in the world.  So what are our goals?  Searching for the goal  So we have found our goal.

Our goal is to achieve peace.


previous                                  next


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें