शुक्रवार, फ़रवरी 4

चाहत और भी है-भाग 6 Want More - Part 6

यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी भी वेक्ति , वस्तु , या स्थान से कोई सम्भन्ध नहीं है।

चाहत और भी है-भाग 6

दो दिन बाद, वो अपनी जॉब पर वापिस आ गया पर उसका पहले कि तरह काम मे मन नहीं लगता है। करता कुछ हैं, होता कुछ और है, कहीं बैठ कर दिन भर किसी के बारे मे सोचता हैं, क्या करे उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। तब मैंने उसको चिन्तित देखा। उसे इस तरह देख मुझसे रहा नहीं गया। मैंने उससे पूछा, वो इतना उदास क्यों है। उसने मुझसे अब तक का सब हाल कह सुनाया।
        मैंने उसे एक सन्देस लिख कर उस नम्बर पर भेजने को कहा। उसने मेरी बात मान ली। उसने सारा के फोन पर एक संदेश भेजा, उसमें लिखा आप कैसे हो? तभी उधर से कॉल आया। अरु ने फोन उठाया उधर से आवाज आयी हैलो। ये आवाज सारा कि थी। अरु ने तुरंत फोन रख दिया। अरु ने कहा भाई मुझे घबराहट हो रही है। मैंने अरु के हाथ से मोबइल ले कर दूसरा संदेश भेजा। लिखा-मैं आप को खोना नहीं चाहता। फिर उसने संदेश भेजा आप कौन है। मैंने जवाब मे लिखा आप मुझे जानती है । उसने लिखा कैसे । मैं आप के घर आया था। आप ने मुझे बुलाया था। आप ने मेरे हाथ मे मेंहदी भी लगायी थी। फिर उसने लिखा मैं आप को पहले से नहीं जानती थी। मैंने तो कोई और समझ कर आप को बुलाया था। फिर मैंने लिखा-तो क्या हुआ आप ने कोई जवाब नहीं दिया अब तक। किस बात का जवाब? उसने लिखा। मैंने कहा-मैंने आप कि शायरी कि बुक मे आप के लिए एक शायरी लिखी है, और उसके नीचे कुछ लिखा है आप ने पढ़ा? उसने लिखा-मेरा संदेश पैक खत्म हो गया कॉल करो। फिर मैंने अरु को मोबाईल देते हुए कहा बात करो।अरु ने काल किया, सारा ने फोन उठाया और कहा हैलो। अरु ने कहा हैलो। फिर उसने कहा बोलो क्या बोल रहे थे? मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता अरु ने कहा। वो बोली शायरी के बारे मे क्या बोला। अरु ने जवाब दिया-जो दिल मे है वहीं शायरी मे है। आप ने शायरी तो पढ़ा ना। उसने कहा हा पढ़इ है। जो शायरी के बाद लिखा था उसे पढ़ा आप ने।सारा - हा वो भी पढ़ा। अरु ने कहा फिर देर किस बात कि है, बोल दो जो मैं सुनना चाहता हूँ। सारा ने कहा पहले आप बोलो। अरु ने कहा- एक बार लिखने मे लाखों बार सोचना पड़ा। अब मुझमें हिम्मत नहीं। तुम्हें जो भी बोलना है बोल दो, बस ये सोचना जरूर, कि मैं आप को खोना नहीं चाहता।सारा की आवाज हि नहीं आ रही। अरु ने फिर हैलो कहा फिर दुबारा हैलो कहा।
        सारा ने उधर से एक दम जोर से तेज आवाज मे कहा आई लव यू और फोन कट कर दिया। अरु कि जिन्दगी का ये सबसे हसीन लम्हा है। उसकी खुशी का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। वो तो उड़ रहा है। उसके तो चार चाँद लग गए। ऐसा लग रहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा काम कर लिया है उसने। अरु ने मुझसे कहा - हा मुझे प्यार हो गया है ऐसा लग रहा है कि पहाड़ पर खड़े होकर सारी दुनिया को बताऊ कि मुझे प्यार हुआ है।इतनी खुशी कैसे मेरे पास आ गई । ये सब मैं क्या सोच रहा हूँ मैंने तो उसे जवाब हि नहीं दिया है। मेरे दोस्त बता अब क्या करुँ? 
         मैंने कहा कॉल करो, अपने प्यार का इजहार करो। अरु ने कॉल किया, सारा ने फोन उठाया और हैलो कहा। अरु ने तुरंत देर किये बिना आई लव यू कहा। फिर सारा ने भी आई लव यू कहा। फिर बात को आगे बढ़ाते हुए एक दूसरे के बारे मे बताने लगे। एक दूसरे के बारे मे जानने लगे। और एक खास बात हर एक या दो मिनट मे वो एक दूसरे को आई लव यू बोलते है। फिर इस तरह से उनके प्यार कि सुरुवात हो गई । अब वो हर दिन बात करते है ।बात करना और बस बात करना। अरु ने कभी भी सारा ये नहीं पूछा कि वो लंगड़ी कैसे हुई या जन्म से है। पूछता भी कैसे? उसे लगाता है कि कहीं वो अरु को गलत ना समझ ले। ना तो अरु ने सारा को बताया कि, उसने अभी तक सारा का चेहरा भी नहीं देखा। इसलिए नहीं बताया क्यूँकि कहीं सारा उसपर हसे ना। इसी तरह कुछ दिन बीत गए फिर उन्होंने मिलने का सोचा और समय तय हुआ, सारा के जन्म दिन पर क्योकि उसके जन्म दिन वाले दिन हि होलीका पूजन होने वाला है। इस बार उसके लिए ये खास पल होगा और अरु के जाने से ये खास पल और भी खास हो जाएगा। उनके बीच तय हुआ कि इस बार सबसे पहले वो दोनों एक दूसरे को रंग लगाएंगे फिर हि दूसरों के साथ होली खेलेंगे।


This story is completely fictional, it has nothing to do with any person, thing, or place.

 Want More - Part 6

 After two days, he returned to his job but he does not feel like working as before.  He does something, happens something else, sits somewhere and thinks about someone throughout the day, he does not understand anything what to do.  Then I saw him worried.  I couldn't stop seeing him like this.  I asked him why is he so sad.  He told me everything till now.
              wrote a message to Aru and asked him to send it to that number.  He accepted my word.  He sent a message on Sara's phone, it read how are you?  Then the call came from there.  Aru picked up the phone, there came a voice hello.  It was Sarah's voice.  Aru immediately hung up the phone.  Aru said brother, I am getting nervous.  I took the mobile from Aru's hand and sent another message.  Wrote - I do not want to lose you.  Then he sent the message Who are you?  I wrote in response, you know me.  How did he write  I came to your house.  You called me  You had also applied henna on my hand.  Then she wrote I didn't know you before.  I had called you assuming someone else.  Then I wrote - so what happened, you have not given any answer till now.  What's the answer?  She wrote.  I said – I have written a poem for you in your poetry book, and something is written under it, have you read it?  He wrote - my message pack is over call.  Then I gave the mobile to Aru and said talk. Aru called, Sara picked up the phone and said hello.  Aru says hello.  Then he said, what were you talking about?  I don't want to lose you, said Aru.  What did she say about poetry?  Aru replied - Whatever is in the heart is there in poetry.  Have you read poetry?  He said yes.  You read what was written after poetry. Sara - Yes, read that too.  Aru said then what is the delay, tell me what I want to hear.  Sara said first you speak.  Aru said – I had to think a million times to write once.  I don't have the courage now.  Say whatever you want to say, just think that I do not want to lose you. Sarah's voice is not coming.  Aru said hello again and then said hello again.
                       Sara said in a loud voice from there I love you and cut the phone.  This is the most beautiful moment of Aru's life.  It is difficult to imagine his happiness.  He's flying.  He got four moons.  It looks like he has done the greatest work in the world.  Aru said to me - yes I have fallen in love, it seems that standing on the mountain and telling the whole world that I have fallen in love. How did so much happiness come to me.  What am I thinking of all this, I have not given the answer to him.  Tell my friend what should I do now?
      I said call me, express your love.  Aru calls, Sara picks up the phone and says hello.  Aru immediately said I love you without delay.  Then Sara also said I love you.  Then taking the matter forward, they started talking about each other.  Started getting to know each other.  And one special thing is that every one or two minutes they say I love you to each other.  Then in this way their love started.  Now he talks every day. Talking and just talking.  Aru never asked Sara how she became lame or from birth.  How do you ask?  Makes him feel that he should not misunderstand Aru.  Neither did Aru tell Sara that he hasn't even seen Sara's face yet.  Didn't tell because somewhere everyone laughed at him.  Similarly, a few days passed, then they thought of meeting and the time was fixed, on Sara's birthday because Holika is going to be worshiped on her birthday.  This time it will be a special moment for her and with Aru's departure, this special moment will become even more special.  It was decided between them that this time both of them will first apply color to each other and then they will play Holi with others.

previous                               next

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें