बौछार पड़ी तेरे अंग अंग से
मैं तो रंगी सांवरिया तेरे रंग से
1
चुनरी भीगी और भीगी चोली।
कैसी पिया संग खेली होली।
किस लिए वो लडे भुजंग से।
बदनाम भई पिया तेरे संग से।
2
लाल हरा और पीला गुलाबी।
कोई रंग ना रह गया बाकी।
मैं तो बची ना तेरी बातों से।
तूने छू दिया तेरे हाथों से।
3
नदिया झरने और ये समंदर।
तू ही तू है मेरे दिल के अंदर।
मैं तो सटी पिया तेरे तन से।
प्रीत लगी मुझे तेरे मन से।
previous next
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें