यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी भी वेक्ति , वस्तु , या स्थान से कोई सम्भन्ध नहीं है।
चाहत और भी है-भाग 9
ये एहसास अरु कि जिंदगी का सबसे प्यारा एहसास है, और यादगार भी है। वो दोनों बहुत देर तक ऐसे हि खड़े रहे। सारा वहाँ से चली गई। कुछ देर बाद वो फिर आयी वो नहा ली है । चलो आप भी नहा लो, मैंने नहा ली हू। अरु नहाने के लिए उठा और बाथरूम मे चला आया, सारा भी पीछे-पीछे आ गई। उसने पानी निकाला और अरु को नहलाने लगी, इधर-उधर छेड़खानी करने लगी। उसने पानी नहलाने के बहाने अरु के पूरे शरीर को छुआ। अरु को नहलाया। तौलिये से अरु के शरीर के ऊपर से पानी कि बूंदो को पोछा। फिर सारा ने अपनी सफ़ेद चुनर लगाने को दी। फिर वो दोनों वापिस आ गए। सारा रोटी बनाने लगी। अरु उस बच्ची के साथ खेलने लगा। और उसकी तरफ भी देखता। वो रोटी बनाती हूँये, अरु कि ओर देखती, मुस्काति है, कभी कभी शर्मा जाती है। अरु का भी कुछ इसी तरह का हाल है। उसने रोटी बना ली और वो दोनों खाना खाने लगे। सारा अरु को अपने हाथों से खिला रही है। आज अरु वो सपना पूरा हो रहा है। जो उसने सबसे पहले देखा था। अरु भी सारा को अपने हाथो से खिला रहा हैं।
अरु ने कहा, मैंने आप को पहचाना नहीं। हा मुझे पता है, तभी तो उधर जा कर मैंने कॉल कि आप को। कोई बात नहीं अब तो पहचान लिया ना मुझे। हा पहचान लिया। तुम्हारा पैर तो सही है? हा मेरा पैर सही हो गया है। थोड़ा अभी भी दर्द होता है, देखो। उसने अपना पैर अरु कि ओर सरकाया, अरु ने उसके पैर को अपने हाथ मे लिया और पैर को किस किया।अरु कुछ नहीं बोला, सारा ने अपना पैर शर्मा कर खिच लिया। और उठ कर अरु कि गोद मे बैठ गई। फिर खाना खिलाने लगी। अरु ने कहा मैंने आप को आज तक नहीं देखा, आज पहली बार आप को देख रहा हूँ। चल झूठे ऐसे हि प्यार कर लिया क्या? नहीं ऐसे तो नहीं पर मैंने लंगड़ी लड़की से प्यार किया और मैंने तुम्हारी आँखे हि देखी थी। मूझे क्या पता कि तुम इतनी सुंदर हिरोयिनि निकलोगी। शर्माते हुए चल झूठे तुम्हरी किसी भी बात पर मुझे भरोसा नहीं। भरोसा नहीं तो फिर प्यार क्यूँ किया? मैं तो नहीं कर रही थी पर ये दिल भी तुम्हारी तरह धोखेबाज निकला। बस करो अब नहीं खिला रहा पेट भर गया। अभी कहा और खाओ आपको अभी मेहनत भी तो करना है। अच्छा तो अब आप मेहमानों से भी काम कराओगी। आप मेहमान नहीं है आप तो मेरे वो है । अच्छा अब आप भी खाओ आपकि कमर मे भी जोर होना चाहिए। तभी तो मेहनत का फल मिलेगा। वो फिर से मुस्कुराते हुए चल झूठे।
ऐसा बोल हि रही थी कि तभी किसी के आने का अहसास हुआ, वो दोनों अलग हो गए। सारा कि सहेली आयी है। ये सारा क्या कर रही है? चल कपड़े धोने चलते है। हा रुक ज़रा थोड़ी देर। ऐसा बोलते हुए हाथ धोकर कपड़े लेने चली गई। मैंने भी हाथ धोया और उठ कर दूसरी जगह पर बैठ गया। वो कपड़े लेकर आयी फिर बोली मैं कपड़े धोने तालाब पर जा रही हूँ। आप कहीं मत जाना घर मे रहना। फिर उसने किस किया और वो चली गई। अरु भी बिस्तर लगाया और सो गया।
आज कि श्याम एक नए एहसास और उमंग से भार रही है अरु दीदी को कल घर ले कर जाने वाला हैँ। और उसके घर रुकने का आज हि एक दिन है। ये बात वो भी जानती है और अरु भी जनता है। इसलिए वो दोनों श्याम को मिलना चाहते है। दोनों संदेश पर बात कर रहे है। बार बार मिलने कि बात होती है पर सारा डर रही है। अरु ने कहा यदि आज नहि मिले तो कभी नहीं मिलूंगा और बात भी नहीं करूँगा। अब उसने कहा रुको मैं आती हूँ। उस रात दस बजे लगभग वो आ गई। दीदी के घर के पास आँगन मे वो दोनों मिले, उन्होंंने एक दूजे को गले से लगाया। बरसो से दबे अरमानों को उन्होंने पूरा किया। समय कि कमी है इसलिए कुछ जल्दी हि वो वापिस हो गए। पर मन नहीं मान रहा था। उस समय तो वो चलें गए, पर अरु सोते हुए सोच रहा है कि यदि वो भी मेरे साथ चलें तो कितना अच्छा होता? क्या उनके घर से उसे मेरे साथ जाने देंगे? क्या बोलना होगा?
This story is completely fictional, it has nothing to do with any person, thing, or place.
Want More - Part 9
This feeling is the sweetest feeling of life, and also memorable. Both of them stood like this for a long time. Sara left from there. After sometime she came again, she has taken bath. Come take a bath, I have taken a bath. Aru got up to take a bath and went to the bathroom, Sara also followed behind. She took out water and started bathing Aru, flirting here and there. He touched Aru's whole body on the pretext of taking a water bath. Bathed Aru. Wipe the drops of water from the top of Aru's body with a towel. Then Sara gave her white chunar to put on. Then they both came back. Everyone started making bread. Aru started playing with the girl. And looks at him too. She makes roti, looks at Aru, smiles, sometimes she gets shy. Aru also has a similar situation. He made bread and both of them started eating. Sara is feeding Aru with her own hands. Today that dream is coming true. which he had seen first. Aru is also feeding Sara with his own hands.
Aru said, I did not recognize you. Yes, I know, that's when I went there and called you. It doesn't matter, now you don't recognize me. I recognized it. is your leg right? Yes, my leg is fine. It still hurts a little, look. He moved his leg towards Aru, Aru took her leg in his hand and kissed the leg. Aru did not say anything, Sara pulled her leg shyly. And got up and sat on Aru's lap. Then started feeding. Aru said I have not seen you till today, today I am seeing you for the first time. Have you fallen in love like a liar? No it's not like that but I fell in love with a lame girl and I saw your eyes only. I don't know that you will turn out to be such a beautiful heroine. I don't trust anything about you liars. If you do not trust then why did you love? I was not doing it but this heart also turned out to be a deceiver like you. Just do not feeding now the stomach is full. Where and eat now, you still have to work hard. Well, now you will get the guests to work too. You are not a guest, you are my that. Well now you eat too, there should be emphasis in your waist too. Only then will you get the fruits of your hard work. He smiled again and walked away.
It was being said that when someone realized the arrival of someone, they both got separated. Sarah's friend has come. What is all this doing? Let's go to the laundry. Hey wait a while. Saying this, after washing her hands, she went to get clothes. I also washed my hands and got up and sat in another place. She brought clothes and then said, I am going to the pond to wash clothes. You don't go anywhere, stay at home. Then she kissed and she left. Aru also made bed and fell asleep.
Today Shyam is filled with a new feeling and enthusiasm, Aru is going to take Didi home tomorrow. And today is the day to stay at his house. She also knows this and Aru is also a public. So they both want to meet Shyam. Both are talking on the message. There is talk of meeting again and again but everyone is scared. Aru said that if I do not meet today, I will never meet and I will not even talk. Now she said wait, I will come. She came that night around ten o'clock. They both met in the courtyard near Didi's house, they hugged each other. He fulfilled the long-held desires. There is a paucity of time, so he came back soon. But the mind was not agreeing. At that time they left, but Aru is sleeping thinking that how good it would be if he also walks with me? Will you let him go with me from his house? What will I have to say?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें