शनिवार, नवंबर 30

शायरी RS8

बेगुनाह को इतनी सजा देना ठीक नही
मोहब्बत की है हमने कोई गुनाह नहीं
चाहो तो आजमा लो मोहब्बत को मेरी
क्योंकि प्यार करना कोई गुनाह नहीं


It is not right to punish the innocent so much.

We have loved, we have no sin.

If you want, try true love.

Because loving is not a crime.


previous                                  next


शुक्रवार, नवंबर 29

बूंद बूंद गिरे बादल।

बूंद बूंद गिरे बादल।
तन मा आग लगाए।
रे मन मा आग लगाए।
मन मा आग लगाए।

मेरे पास आते तेरे हर रास्ते
खुदा ने बनाया तूझे मेरे वास्ते
हर मोड़ पर तू मुझको ही पाएगी
सामने से बेबी जब तू चली जाएगी
सोचता हूं आखिर कहां तू जाएगी
जहां भी जाएगी मुझको ही पाएगी
रे मुझको ही पाएगी।
जब तू आंख मिलाए
आखों मा आग लगाए

तेरी ये जवानी जानू कैसे डोले
तू खिलता गुलाब हर कोई बोले
तेरी हर बात कि है मुझको खबर
रख ले सम्भाल कर तेरी ये चूनर
लग जाये न कही गंदी नजर
है बडी प्यारी तेरी पतली कमर
रे तेरी पतली कमर।
जब तूम हाथ लगाए
कमर मा आग लगाए

पतझड़ में आज बहार कैसे आई
लगता है मुझे क्यूँ तू वही से आई
देखू रोज सपने तू वही तो नही
हसिना तेरे जैसी मैंने देखी न कही
जो मैंने कहा बात वो सही न सही
तारीफ तेरी सुन के तू सट जाएगी
रे तू सट जाएगी।
जब तू ओठ सटाए
ओठों मा आग लगाए


previous                               next

बुधवार, नवंबर 20

शायरी RS7

की ना है जाम हाथ में
फिर भी मैं पी रहा हूं
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

मुकद्दर मे दो घूंट ही सही
तेरे लबों से पि रहा हूँ।
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

नजरें मिलाय बैठे हो तूम
अब आंखों से पी रहा हूं
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

कमाल कि है ये जवानी भी
आज जिस्म से पी रहा हूं
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

Is there no jam in hand?
 still i drink
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

 Only two sips is right in the case
 I am drinking from your lips.
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

 you are sitting with your eyes
 now drinking through my eyes
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

 Amazing that this youth is also
 I am drinking today
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

previous                                  next


रविवार, नवंबर 17

शायरी RS6

खुदा आखिरी इच्छा पूछे
जब जान निकले मेरी।
कहूंगा कि वह मुस्कुराए
जब जान निकले मेरी।
सर हो गोद मे उनके और
वो होठों से प्यास बुझाये।
जुल्फों से चेहरे को ढक दें
जब जान निकले मेरी।
ask god last wish
When my life
say she smiles
When my life
head in his lap and
He quenches the thirst with his lips.
cover the face with swirls
When my life

previous                                  next


शनिवार, नवंबर 16

शायरी RS5

बहुत तेज धूप है जुल्फो की छाँव कर।
दूर से ललचाती है पास आ के प्यार कर।
It is very hot sun, doing the shade of Julfo.
It is tempting from afar to come near and make love.

previous                                  next


शुक्रवार, नवंबर 15

शायरी RS4

इश्क बनकर रूह को वो सजा गए।
चाहत बनकर दिल पर वो छा गए।

वो आए जिंदगी में कुछ इस तरह,
जिस्म बनकर बाहों में समा गए।

He decorated the soul by becoming love.
 By becoming a desire, he was engrossed in his heart.

 He came in life like this,
 Fell into the arms as a body.

previous                                  next


गुरुवार, नवंबर 7

तेरे इर्द-गिर्द घूमता हूं जैसे...


<\head>
तेरे इर्द-गिर्द घूमता हूं जैसे...
जैसे फैन घूमता है।
उसमें बिजली से आता है पावर
तेरे छूने से मुझमे आता है।
I walk around you like...
 As the fan spins.
 power comes from it
 Touching you comes to me.

जब तू चूमती है होठों से मुझको सनम
तेरी लाली छलक जाती है।
जब तू देखे मुझे इतरा के
दिल मेरा धड़क जाता है
बेवजह नहीं तेरी तारीफया
इसमें मुझको मजा आता है
When you kiss me with your lips
 Your redness fades.
 when you look at me
 my heart beats
 Do not praise you unnecessarily
 i enjoy it

जब उड़ता है ये तेरा आंचल
और उड़ती है ये तेरी जुल्फें
इनमें मैं तो फंसा जाता हूं
जब चलती है तू इठला के
जब चलती है तू बलखा के
पैर मेरा फिसल जाता है
When it flies, it's your circle
 And this is your dress that flies
 I get caught up in this
 When you walk
 When you walk
 my foot slips

तेरे आने से महकेगी दुनिया मेरी
तू मुझे हि मुझे सोचता है
कुछ तो कहता नहीं है जुबां से सनम
फिर भी सबकुछ बयां करता है
नींद आये तो आये कैसे मुझे
तू मुझे हि मुझे देखता है।
Your coming will make my world smell
 you think of me
 nothing says sanam from tongue
 still tells everything
 how come i sleep
 You see me

previous                               next

मंगलवार, अक्तूबर 22

फोन लगा ले गोरी बात करी ले


फोन लगा ले गोरी बात करी ले
तोपर चढ़ी ये जवानी मुलाकात करी ले

फूलों के रस में नहा के तू आई ये
दाँतों में अपने ओठ दबाइ ये
देख ले मुझे दीदार करी ले
अखियां मिलाके दो-चार करी ले
भीगे है बाल और भीगा है बदन
तेरी मीठी बातों में मैं हो गया मगन
थोड़ा खुद को बेकरार करी ले...

छू कर तुझको गरम कर दू
गंदा-गंदा आज करम कर दू
दिल से तू इजहार करी ले
छुप छुप के चल प्यार करी ले
एक दो जाम नहीं तू पिलायगी
सारा मैखाना मुझ पे लूटायगी
छोटी सी चीज तू बेकार करी ले...

कैसा लगा तुझको निशान तेरी टांग पे
याद आए मेरी जो तू दिखे तेरी जाग पे
सोच ले जरा तू सरम करी ले
पास मेरे होने का भरम करी ले
मैं भी जवा गोरी तू भी जवा है
जो भी होगा उसकी ये रात गवा है
शादी से पहिले सुहागरात करी ले...

previous                               next

रविवार, अक्तूबर 20

शायरी RS3

नशा आखों से हो तो मजा देता है।
नशा ओठों  से हो तो  दगा देता है।
नशा को दिल  मे उतारा जो तुमने।
नशा  हि तेरे दिल को सजा देता है।
If you have intoxication through your eyes, it gives you fun.
 If the intoxication comes from the lips, it stifles them.
 You brought the intoxication into your heart.
 Intoxication punishes your heart

previous                                  next


बुधवार, अक्तूबर 16

शायरी RS2


हर सुबह हर श्याम को
तेरा नशा तेरा ही नशा।
तू मेरे साथ है मेरे पास है
दिल मे मेरे तू ही बसा।

every morning every evening
Your intoxication is your intoxication.
you are with me i have
You live in my heart.

previous                                  next


सोमवार, अक्तूबर 14

शायरी RS1

छोड़ दिया मैंखाने जाना 
जब से तुझको मैंने जाना
कैसा नशा ये तुमने दिया है 
टूट रहा है हर पैमाना
I left to go to the restaurant.
 Ever since I knew you
 What kind of intoxication have you given?
 Every measure is breaking.

इश्क ने मेरा वो हाल किया

ना रूह मेरी रही ना जिस्म मेरा रहा।

प्यार ने मेरा हाल बेहाल किया

ना रही रातो कि नींदें ना दिन का चैन रहा।

Ishq did that to me

 Neither my soul nor my body was mine.

 love hurts me

 There was no sleep of nights, there was no peace of day.

Next

रविवार, अक्तूबर 13

फुल फेस नी देखा तेरा

फुल फेस नी देखा तेरा।
आंखें ही तो देखी रे।
चाल डाल से लागे गोरी।
मने तू देसी छोरी रे।

गोरे बदन पर लाल कुर्ती।
चुन्नर ही तो देखी रे।
नैना तेरे कजरारे से।
फंसा में इनमें पोरी रे।

स्कूटी से चाले मैडम।
परी से उड़ती जाए रे।
चेहरे पर नकाब लगाया।
बिंदी ही तो देखी रे।

लव सब की तू गपशप करती।
कुड़िए तू इस्मार्ट रे।
झांसा देती पास ना आती।
बेबी तू बदमाश रे।

previous                               next

रविवार, सितंबर 8

चन्द्र यान 2

चाँद तेरी गोद में मै तो समाया
खुशीयो को तेरी सह नहीं पाया।

दौड़ा तेरी ओर डोर छोड़कर
भूल गया मै,मुझे किसने बनाया।
देखा एक बार हि पीछे मुड़कर
आशा है मुझसे,मै जान नहीं पाया।

सो गया हूँ चैन से तेरे ऑचल मे मै
घूम घूम कर साथी देख राहा मेरा
गया था चन्द्र कि सैर कराने को मै
छोड़ गया आसमान मे मै अपना साया।


जो किया मैंने क़ाबिले तारीफ़ था
जो न कर सका मिली उसकी सजा
ये मेरे मालिक मुझे फिर से जगा
दे मुझे आदेश कि मै आग लगाया।


next


मंगलवार, सितंबर 3

कूछ न दिखे

कुछ ना दिखे रे मोहे कुछ ना दिखे,
मोरा घुंघटा हटा दो राजा जी,
आगे कुछ ना  दिखे।

 

पनिया भरन बड़ी दूर जानू रे मोहे दूर जानू,,
नदिया की राह टेढ़ी-मेढ़ी राजा जी,
आगे कुछ ना दिखें।

 

हरी भरी रे साग सब्जी लानी है बाजार से,
टक्कर मारे लोग लुगाई राजा जी,
आगे कुछ ना दिखे।

 

सखी सहेली झूला झूलन, मुझको भी है जानू
मेरे संग संग ही चलो राजा जी
आगे कुछ ना दिखे।

previous                               next

शुक्रवार, अगस्त 30

My Thoughts

अपनी तारीफ करने से अच्छा है,
कि मौन रहे।
ऐसा काम करे कि, सारी दुनिया
आप कि तारीफ करे।

It's better to praise yourself

 that remain silent.

 act like that, the whole world

 Praise you


दुनिया में किसी से कोई उम्मिद मत रखो

दुःख सबसे पहले वहीं से आता है ।

Don't expect anything from anyone in the world, misery comes first from there.


जब कोई भी आप का साथ ना दे

तो समझ लेना चाहिए

अपने रास्ते बनाने को आप खुद तैयार हो

When no one supports you, then you should understand that you yourself are ready to make your own way.


लगता हैं कि मौत हि सच्चा प्यार करती है मुझसे।

मुझे पूरा भरोसा है एक दिन आएगी हमेशा के लिए।

It seems that death really loves me.

I have full faith that one day it will come forever.

शुक्रवार, अगस्त 23

प्यार महोब्बत धोखा है


प्यार मोहब्बत धोखा है दारू पियो मोका है,
मौके पे चोरी मार गई वो चौका नहीं चक्का है,
दिल आया था कल किसी पर,
आज किसी पर आया है,
दिल तेरा थोड़ा चंचल है,
पगली तेरे दिल को किसने रोका है....

एक काम कर तू बैठा जा दो चार पेग बना,
दो उठा के तू पी ले दो पेग मुझे पिला,
 तू भी नाच दिल खोलकर मुझेको भी नाचने दे जरा,
 कल जिसके साथ घुम रही थी कॉल कर, उसे याहा बुला,
 मेरे सामने तू उसपर अपनी नजरो का जादू चला,
 हुस्न की अदाओं से उसे दीवाना बना,
 तू खुश रहे या बरबाद रहे उस चुजे से बया रचा,
इस मौके पर आ, ग्लास उठा, चेस कर, या बरबादी का जस माना,
 बरबादी का जश्न माना।

 प्यार …………………………… है ..  .

 जितना खेलना था दिल से, उतना दिल से खेल चुकि,
 जितना सताना था दिल को, उतना दिल को सात चुकि,
 जितना मुझे लुटना था, प्यार के नाम पर लुट चुकी,
 तू जा रही है छोडकर, तुझे ना भूल पाऊंगा,
देखना एक दिन तेरी आंखों से, तेरी आंखों से,
 आसुवो की बारिश करवागा,
 सुन लो मेरे यारो, अपने दिल को ना हारो, अपनी बोतल उठा लो, बोलो

 प्यार ………………………… है  ...

 पहली मुलकत में मैं दिल को आपने हर गया,
 दुसरी मिलन मुझसे नैनो को हमने चार किया,
 तिसरी मुलकत में हमने प्यार का इशारा किया,
 जब न था प्यार दिल में तो, क्यों प्यार को अक्सेप्ट किया,
 क्यो डेटिंग - सेटिंग करके टाइम मेरा बर्बाद किया,
 मैं जा रही हूं छोडकर इतना ही साथ हमारा है,
 जब जाना ही है छोडकर तो मुझे क्यो बतारी है,
 क्यों दिल में आग लगा रही है, क्यों दिल को मेरे तड़पा रही है,
 आज समाज में आ गया प्यार का जो लोचा है,
 प्यार मोहब्बत धोखा है प्यार मोहब्बत धोखा है

 प्यार ………………………………………  है...

Pyaar Mohabbat is deceit, drink alcohol, Moka Hai,
 He was stolen on the spot, he is not a four-wheeler,
 Heart came on someone yesterday,
 Someone has come today,
 Your heart is a little fickle,
 Who has stopped Pagli Tere Dil...


 Do one thing and sit down and make four pegs,
 Give me a drink, give me a drink,
 Open your heart and let me dance too,
 Calling the person I was hanging out with yesterday, call her Yaha,
 You cast the magic of your eyes on him in front of me,
 Made her crazy with the beauty of beauty,
 Whether you are happy or ruined,
 Come on this occasion, lift the glass, chase it, or consider it a waste,
 Celebration of destruction.
 Love is ……………………………….. .


 I had to play with my heart, I have played with my heart,
 As much as the heart was tormented, the heart has suffered as much,
 I was robbed in the name of love,
 You are leaving, I will not be able to forget you,
 To see one day with your eyes, with your eyes,
 Will make Asuvo rain,
 Listen my friend, don't lose your heart, pick up your bottle, say
 Love is ……………………..


 In the first meeting, I lost my heart to you,
 We did the second meeting with me to Nano,
 In the third meeting we made a gesture of love,
 When there was no love in my heart, why did we accept love?
 Why Dating - Wasting My Time By Setting Up,
 I'm leaving, except this is ours,
 Why have you told me when I have to leave?
 Why is there fire in my heart, why is my heart tormenting,
 Today, the elasticity of love has come in the society,
 love love is cheating love love is cheating
 Love is ………………………………………………

previous                               next

रविवार, मई 26

मनुष्य v/s धरती। विनाशलीला

जो मिला मनुष्य को काफी था। मगर जब मनुष्य संतुष्ट नहीं हुआ, तो उसने अपनी संतुष्टि के लिए, नदी नाले बांध दिए, कहीं पेड़ काटेे कहीं सड़क बना दी कहीं घर बना दिए कहीं खेत और खलिहान बना दिए। और कही सरहदें बना दी। रोजमर्रा की जिंदगी में मनुष्य हर तरह से, हर दिन,इस प्रकृति को इस धरती को किसी ना किसी वजह से छिन्न भिन्न कर रहा है,अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए, तो अपने पेट की भूख को शांत करने के लिए। आज मनुष्य इस धरती के अलावा अन्य ग्रहों पर भी अपनी दृष्टि गडाए हुये हैं। बड़ा ही अजीब  सा हो गया है मनुष्य,आपस में लड़ता है एक दूसरे को मारता है और इस प्रकृति को हानि पहुंचाता है। हम किसी दूसरे मनुष्य को मार रहे हैं,यह सोच कर बड़े-बड़े बम परमाणु बम हमले की बातें करता है, परमाणु बम क्या है यह सब आप अच्छी तरह से जानते हैं।हम सब जान कर भी अंजान है कि, जितना अधिकार इस धरती पर मनुष्य का है। उतना ही अधिकार अन्य जीव जंतु पेड़ पौधों का भी है। परंतु यह सब सोचने के लिए मनुष्य के पास समय ही नहीं है,इस बात से अनभिज्ञ होकर मनुष्य ना ना प्रकार के कर्म करता है।अन्य जीवो को तुच्छ जानकर, उन्हें खत्म करने में लगा हुआ है। कई तरह के विषैली चीजें इस प्रकृति में फैला रखी हैं। जिससे कई पशु पक्षी विलुप्त हो चुके हैं,और कई विलुप्त होने की कगार पर है।गर्मियों के मौसम में पक्षियों को पानी देना, उन्हें खाना देना इस तरह की दिखावटी बातें हर कोई करता हुआ दिखाई देगा, लेकिन यह कितना सच है, हम और आप अच्छी तरह से जानते हैं, की कौन कितना पशु पक्षियों की देख भाल करता है और कौन किसकी सहायता करता है। और ऐसी स्थिति पैदा हुई कैसे यह भी सब जानते हैं। रोबोट 2.0 ऐसी एक फिल्म है जिसमे  पक्षियों के संरक्षण  की बात कही गई ,परंतु क्या हम इस फिल्म से कुछ सीख पाये या नहीं? या फिर अपनी विनाश लीला आगे जारी रखेगे। हम अपनी जरूरतो के अलावा किसी को कुछ नही समझते है, चाहे कोई मर जाए या धरती से चला जाए। इंसानों को किसी कि क्या परवाह है। जब मनुष्य, मनुष्य का भला नहीं चाहता है,तो पृथ्वी का क्या भला सोचेगा। इस विनाशलीला मे मनुष्य से कब तक बची रह सकती है ये धरती।और मनुष्य का क्या होगा? मनुष्य क्या करेगा जब कहीं आग होगी और  कहीं होगा तेजाब, हाँ क्योंकि  आसमान से पानी की जगह तब तेजाब कि बरसात होगी। आखिर कौन जीतेगा मनुष्य या धरती?

previous                                  next


सोमवार, मई 20

जोर नाची रे

जोर नाची छोरी जोर नाची रे।
ठुमका लगाए गोरी जोर नाची रे।
1
कभी पहेने जींसा
कभी पहेने पेंट
आज साड़ी और लहंगा उठाए नाची रे।
2
खींचे है बीड़ी
और खीचे सिगरेट
आज हुक्के पे हुक्का लगाए नाची रे।
3
ओठ लाली लगाए
और बिन्दया लगाए
आज चश्मा लगाए बडी जोर नाची रे।

जोर नाची छोरी जोर नाची रे

ठूमका लगाए गोरी जोर नाची रे


दिल्ली मे नाची रे मुम्बई मे नाची

दिल्ली मे नाची

दिल्ली मे नाची रे मुम्बई मे नाची

गोवा मे जाय बड़ी जोर नाची रे

ठूमका लगाए गोरी जोर नाची रे

जोर नाची छोरी जोर नाची रे

ठूमका लगाए गोरी जोर नाची रे



गलीयो मे नाची रे सङको मे नाची

गलीयो मे नाची

गलीयो मे नाची रे सङको मे नाची

घर घर मे जाय बड़ी जोर नाची रे

ठूमका लगाए गोरी जोर नाची रे

जोर नाची छोरी जोर नाची रे

ठूमका लगाए गोरी जोर नाची रे



ढोलक पे नाची रे तबले पे नाची

ढोलक पे नाची

ढोलक पे नाची रे तबले पे नाची

डी जे पे थीरक थीरक जोर नाची रे।

ठूमका लगाए गोरी जोर नाची रे

जोर नाची छोरी जोर नाची रे

ठूमका लगाए गोरी जोर नाची रे


previous                               next

मंगलवार, अप्रैल 9

रेल गाड़ी - भाग 1


यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी भी वेक्ति , वस्तु , या स्थान से कोई सम्भन्ध नहीं है।


बाङा हि शोरगुल हो रहा था, लोह पथ गामिनी तेज पो................. कि आवाज करते हुए एक प्लेटफार्म पर आकर रुक गयी।
कुछ हि पलों के बाद मेरे सामने वाली सीट पर एक अति सुन्दर कन्या बैठी।
उस पर मेरा ध्यान क्या गया, मानो मेरा तन मन और धङकन सब कुछ उसी का हो गया।
उसे एकटक देखता हुआ सोचने पर मजबूर हो गया कि वो सारा शोरगुल अचानक एक दम से कहा चला गया। वहां पर उसके और मेरे सिवा तेज ठन्डी हवा बह रही थी। चन्द्र प्रकाश चारों दिशाओं में फैला हुआ था। वो एक सरोवर के किनारे बैठी इठलाती हुई तैरती हुई बतखो पर कन्नड़ मार रही है। मैंने  तेज आवाज़ मे कहा 'ए लङकी' और तभी मैंने देखा कि मेरी आवाज़ सभी मौजूद यात्रीयो ने सुनी। बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप को कहा जाना है? उसने कहा मुझे दिल्ली जाना है। तभी मैंने कहा ये रेल दिल्ली नहीं जाती,तो वह इधर-उधर चर्चा करके मुझे धन्यवाद देकर प्लेटफार्म पर उतर गयी। और फिर वही शोरगुल के साथ लोह पथ गामिनी ने पो................. 
कि तेज आवाज़ लगाई और अपने लक्ष्य की ओर बढने लगी











शनिवार, अप्रैल 6

तू आजा मेरे नाल सोनिए

गजब की तेरी आंखें,
गजब की तेरी बातें,
गजब की तेरी चाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
+
गजब का तेरा कजरा,
गजब का तेरा गजरा,
गजब का तेरा हाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
1
तुझे कजरा दिलाऊ,
तुझे गजरा दिलाऊ,
तुझे गले से लगाऊ,
तुझे डोली में ले जाऊं,
तू लगदी कमाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
गजब की तेरी आंखें,
गजब की तेरी बातें,
गजब की तेरी चाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए।
तू आजा मेरे नाल सोनिए।
तू आजा मेरे नाल सोनिए।
2
तेरी मांग सजाऊ,
तुझे दुल्हन बनाऊ,
तेरा हाथ पकड़ के,
फेरे सात मैं लगाऊं,
हो जाऊंगा मालामाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए,
गजब का तेरा कजरा,
गजब का तेरा गजरा,
गजब का तेरा हाल सोनिए,
तू आजा मेरे नाल सोनिए।
तू आजा मेरे नाल सोनिए।
तू आजा मेरे नाल सोनिए।

previous                               next

रविवार, मार्च 31

ठुमके पे दिलदार

तेरे ठुमके पे दिलदार,
मरते मेरे सारे यार।
मेरे ठुमके पे दिलदार,
मरते तेरे सारे यार।
1
घूंघट हटा के थोङा सरमा के,
तीर चलाए वो नजरे झुका के।
मै तो घायल रे दिलदार,
मरते मेरे सारे यार।
2
मै तो करती हूँ इजहार,
तुझसे किया है मैंने प्यार।
मेरे सुनले ओ दिलदार,
मरते तेरे सारे यार।
3
तेरा मुखड़ा चांद सा यार,
मुझको कर लेने दे दीदार।
तेरे झुमके पे दिलदार,
मरते मेरे सारे यार।

previous                               next

सोमवार, मार्च 18

बिजनेस का जादू

एक बहुत बड़ी फेमस कंपनी में एक वर्कर सुपरवाइजर की पोस्ट पर आया।उसी समय, उसी कंपनी के सामने, एक आदमी ने एक छोटी सी दुकान लगाई । वह आदमी चाय, समोसा, पकोड़ा, नाश्ता और पोहा  बेचा करता था। समय बीतता गया, सुपरवाइजर से सीनियर सुपरवाइजर हो गया, सीनियर सुपरवाइजर से इंजीनियर हो गया, इंजीनियर से साहब बन गया,एक दिन उसे अपने साहब होने का घमंड हो गया  और वह उसी दुकान पर गया,जहां से उसने शुरुआत की थी।वह दुकान मालिक से मिला और बोला कि मैं 20 साल से आपको देख रहा हूं, आप इसी दुकान में काम करते हैं समोसा बनाते हैं जलेबी बनाते हैं और मैं 20 साल से इस कंपनी में काम करता हूं और आज साहब बन गया हूं मेरी पेमेंट आज डेढ़ लाख रुपए हो गई है।तब दुकान मालिक ने उस साहब से कहा मैं 20 साल से देख रहा हूं उस वक्त आपकी पेमेंट दस हजार थी,अब आप साहब बन गए हो आपकी पेमेंट डेढ़ लाख रुपए हो गई है, लेकिन मैं मेरी दुकान पर इन 20 सालों में रोज ₹5000 कमाता हूं और अपने परिवार के साथ रहता हूं। और जब आप काम छोड़ कर चले जायेंगे तो आपका लङका आपका काम नहीं कर सकता, पर मेरी दुकान रोज चलेगी और मेरे लङके को नौकरी खोजने की जरूरत नहीं होगी ।
next


शुक्रवार, मार्च 15

तन्हा कटे ना सफ़र

ज़िंदगी चलती रही इस कदर।
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे ना सफ़र,
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे न सफ़र।
1
ना तुझको पाया ना तुझको भुला।
ना तुझको पाया ना तुझको भुला।
याद करता रहा हर पहर,ह.......
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे न सफ़र।
2
कभी इस गली में कभी उस गली में।
कभी इस गली में कभी उस गली में।
तुझको ढूंढा सनम दर बदर,ह......
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे न सफ़र।
3
तुम बिन हूं अब मैं तो अकेला।
सावन में लग गया पतझड़ का मेला।
तुम बिन हूं अब मैं तो अकेला।
सावन में लग गया पतझड़ का मेला।
क्यू मुझ पे टुटा कहर,ह.............
जिंदगी चलती रही इस कदर,
तन्हा कटे न सफ़र।

previous                               next

गुरुवार, मार्च 14

माता रानी भजन

प्यारी प्यारी लागे मैया तोहरी सुरतिया।
भोली भाली लागे मैया तोहरी सुरतिया।
1
नव रूप नवराति नव दुर्गा के,
कष्ट हरो मैया सब भगता के।
चम चम चमके तोरी चुनरिया,
रुनझुन बाजे मैया तोरी पैजनिया।
प्यारी प्यारी लागे मैया तोहरी सुरतिया।
भोली-भाली लागे मैया तोहरी सुरतिया।
2
जय जगदंबा आदि भवानी,
जय जग जननी तू कल्याणी।
अपनी गलती को मै सुधारू,
पल पल हर पल तोहे पुकारू।
तोहे तो पूजे मैया मोरे सांवरिया।
प्यारी प्यारी लागे मैया तेरी सुरतिया।
भोली भाली लागे मैया तेरी सुरतिया।
3
श्रद्धा सुमन के पुष्प चढ़ाए,
अरू भगता तोरी महिमा गाए।
खप्पर लेकर चङ गई पहड़ियां,
ममता मई है मैया तोरी मुरतिया।
प्यारी प्यारी लागे मैया तोहरी सुरतिया।
भोली भाली लागे मैया तोहरी सुरतिया


previous                               next

सोमवार, मार्च 11

होली

बौछार पड़ी  तेरे अंग अंग  से
मैं तो रंगी सांवरिया तेरे रंग से
1
चुनरी भीगी और भीगी चोली।
कैसी पिया संग खेली होली।
किस लिए वो लडे भुजंग से।
बदनाम भई पिया तेरे संग से।
2
लाल हरा और पीला गुलाबी।
कोई रंग ना रह गया बाकी।
मैं तो बची ना तेरी बातों से।
 तूने छू दिया तेरे हाथों से।
3
नदिया झरने और ये समंदर।
तू ही तू है मेरे दिल के अंदर।
मैं तो सटी पिया तेरे तन से।
प्रीत लगी मुझे तेरे मन से।

previous                               next

पोली

सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा  चुतिया।

नाम तेरा पोली काम कुछ और है।
कहीं पर निगाहें निशाना कुछ और है।
राज क्या है पोली तू क्यों ना बताती है।
इतने सारे लड़के तो कैसे फंस आती है।
हर लड़के से तू करे बेईमानीया।
इसलिए फेमस है तेरी कहानियां।
सारे के सारे आशिक,बेबी तेरे भूतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।
सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।

भरी जवानी करे मनमानी चाल चले मस्तानी।
हर किसी को केहती पोली मैं तेरी दीवानी।
लंबी चौड़ी लग्जरी तेरे पास कार।
फिर भी तेरी सहेली मेरी स्कूटी पे सवार।
मेरा क्रश देखकर तू हो गई फरार।
तेरे सारे आशिक अब हो गए बेकार।
सब लोग तेरी ही करते हैं बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।
सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।

प्यार अंधा नहीं अंधाधुन है प्यार।
रोज बदलती जानू तू अपने यार।
जैसे मेरी गर्लफ्रेंड बदले सलवार।
मेरे पास सेफ अरू तेरी तलवार।
दिल तेरा छोटा कहां खो गया।
उसे साफ कर क्या साफ हो गया।
काम किया तूने सबसे घटिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।
सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।।


next