शुक्रवार, जून 17

AGNIVEER अग्निपथ


अग्निपथ

अग्निपथ योजना सेना मे भर्ती के लिए लायी गई है। इस योजना के अंतर्गत जीन सैनिकों कि भर्ती होगी , उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। इस योजना का मुख्य मकसद भारतीय सेना को युवा सेना मे पर्वर्तित करना है। योजना अनुशार अग्निवीरो का सेना मे कार्यकाल चार साल का होगा। 

इन चार साल मे क्या होगा?

6 महीने कि ट्रेनिंग होगी बाकी तीन साल 6 महीने सेना मे काम करेंगे। इस दौरान एक अच्छा वेतन मिलेगा। 

चार साल बाद क्या होगा?

25% सैनिक देश सेवा करेंगे 75% सैनिको को अच्छे खासे पैसे दिए जाएँगे जो कोई भी बिज़नेस कर सकते है। पढ़ाई कर सकते है। 

इससे देश को क्या फायदा होगा?

1) 4 साल सेवा देने के बाद जब आप रिटायर होंगे उन जगहों पर हमारे दूसरे भाइयों को मौका मिलेगा।

2) 4 साल बाद जब आप कोई बिज़नेस करोगे तो आप दूसरों को रोजगार दे सकोगे।

3) 4 साल बाद आप कहीं भी रहो देश जब विषम परिस्थितियों मे होगा आप का आव्हान किया जाएगा। हमें बाहर से लड़कों को बुलाने कि जरुरत नहीं होगी।

मेरे अग्निवीरो देश कि सेवा करो 

धन्यवाद


Agneepath scheme has been brought for recruitment in the army.  Gene soldiers will be recruited under this scheme, they will be called Agniveer.  The main objective of this scheme is to convert the Indian army into the youth army.  According to the plan, Agnivero's tenure in the army will be of four years.

 What will happen in these four years?

 There will be 6 months of training, the remaining three years and 6 months will work in the army.  You will get a good salary during this period.

 What will happen after four years?

 25% soldiers will serve the country, 75% soldiers will be given a lot of money who can do any business.  can study.

 How will this benefit the country?

 1) After serving 4 years, when you retire, our other brothers will get a chance in those places.

 2) After 4 years, when you do any business, you will be able to give employment to others.

 3) After 4 years, wherever you live in the country, you will be called when you are in odd circumstances.  We will not need to call boys from outside.

 serve my country

 Thank you



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें