बुधवार, मई 18

मटके का पानी या फ्रिजर का?

मटके का पानी या फ्रिजर का?

तेज धूप और गरमी में एक कौवा पानी की तलाश में भटक रहा था।  उसे एक मटका दिखा।  वह मटके के पास गया।  मटके में पानी बहुत कम था।  कौवा ने उसमे एक एक करके पत्थर डाले। जिससे पानी ऊपर आ गया और कौवे ने अपना प्यास बुुुुझाई।

 इस कहानी को आपको बताने का मेरा मक्सद ये है। जैसा की आप सब जनते है गरमियों का मौसम है। लोग गरमियों में पानी के अभाव में भटकते हैं।  वही कुछ लोग हैं जो फ्रिजर रेफ्रिजरेटर का उपयोग करके पानी पीते हैं।  आज मैं आप को मटके का पानी और फ्रिजर के पानी के बीच का अंतर बता रहा हूं। आप को क्या इस्तेमाल करना है आप खुद तय करे-

पैसा का यूज़-

आपको मटका खरीदने मे कम पैसे लगेंगे और उन पैसों से किसी गरीब का खर्चा चलेगा। रख रखओ मे और उपयोग करने मे कोई खर्च नहीं।

फ्रिजर खरीदने मे ज्यादा पैसा लगेगा और किसी बड़े बिजनेसमैन कि तिजोरी भरेगी। उपयोग मे बिजली का खर्चा बढ़ेगा।

बहारि वातावरण-

मटके मे छोटे-छोटे छिद्र होते है। जिनसे पानी वास्प बनके निकलता है जो वातावरण को ठंडा करता है।

फ्रिजर मे छड़ होती है जो गर्मी को सोख कर वातावरण मे छोड़ती है जिनसे वातावरण गर्म होता है।

शुद्धता

मटके के पानी का ph level संतुलित हो जाता है। और मिट्टी के पोशाक तत्व भी आ जाते है।

फ्रिजर के पानी मे केमिकल आ जाते है। ph level तो दूर कि बात है।


In the hot sun and heat, a crow was wandering in search of water.  He saw a pot.  He went to the pot.  There was very little water in the pot.  The crow put stones one by one in it.  Due to which the water came up and the crow quenched its thirst.


 It is my intention to tell this story to you.  As you all know it is summer season.  People wander in summer due to lack of water.  There are few people who drink water by using freezer refrigerator.  Today I am telling you the difference between pot water and freezer water.  You decide for yourself what to use-


 use of money


 It will cost you less money to buy matka and that money will cost a poor person.  There is no cost to keep and use.


 It will take more money to buy a refrigerator and will fill the vault of a big businessman.  The cost of electricity in use will increase.


 external environment-


 There are small holes in the pot.  From which water evaporates, which cools the atmosphere.


 There are rods in the refrigerator that absorb heat and release it into the atmosphere, which heats the atmosphere.


 Accuracy


 The pH level of pot water gets balanced.  And the earthen dress element also comes.


 Chemicals get into the water of the freezer.  The ph level is a far cry.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें