रविवार, मार्च 31

ठुमके पे दिलदार

तेरे ठुमके पे दिलदार,
मरते मेरे सारे यार।
मेरे ठुमके पे दिलदार,
मरते तेरे सारे यार।
1
घूंघट हटा के थोङा सरमा के,
तीर चलाए वो नजरे झुका के।
मै तो घायल रे दिलदार,
मरते मेरे सारे यार।
2
मै तो करती हूँ इजहार,
तुझसे किया है मैंने प्यार।
मेरे सुनले ओ दिलदार,
मरते तेरे सारे यार।
3
तेरा मुखड़ा चांद सा यार,
मुझको कर लेने दे दीदार।
तेरे झुमके पे दिलदार,
मरते मेरे सारे यार।

previous                               next

सोमवार, मार्च 18

बिजनेस का जादू

एक बहुत बड़ी फेमस कंपनी में एक वर्कर सुपरवाइजर की पोस्ट पर आया।उसी समय, उसी कंपनी के सामने, एक आदमी ने एक छोटी सी दुकान लगाई । वह आदमी चाय, समोसा, पकोड़ा, नाश्ता और पोहा  बेचा करता था। समय बीतता गया, सुपरवाइजर से सीनियर सुपरवाइजर हो गया, सीनियर सुपरवाइजर से इंजीनियर हो गया, इंजीनियर से साहब बन गया,एक दिन उसे अपने साहब होने का घमंड हो गया  और वह उसी दुकान पर गया,जहां से उसने शुरुआत की थी।वह दुकान मालिक से मिला और बोला कि मैं 20 साल से आपको देख रहा हूं, आप इसी दुकान में काम करते हैं समोसा बनाते हैं जलेबी बनाते हैं और मैं 20 साल से इस कंपनी में काम करता हूं और आज साहब बन गया हूं मेरी पेमेंट आज डेढ़ लाख रुपए हो गई है।तब दुकान मालिक ने उस साहब से कहा मैं 20 साल से देख रहा हूं उस वक्त आपकी पेमेंट दस हजार थी,अब आप साहब बन गए हो आपकी पेमेंट डेढ़ लाख रुपए हो गई है, लेकिन मैं मेरी दुकान पर इन 20 सालों में रोज ₹5000 कमाता हूं और अपने परिवार के साथ रहता हूं। और जब आप काम छोड़ कर चले जायेंगे तो आपका लङका आपका काम नहीं कर सकता, पर मेरी दुकान रोज चलेगी और मेरे लङके को नौकरी खोजने की जरूरत नहीं होगी ।
next


शुक्रवार, मार्च 15

तन्हा कटे ना सफ़र

ज़िंदगी चलती रही इस कदर।
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे ना सफ़र,
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे न सफ़र।
1
ना तुझको पाया ना तुझको भुला।
ना तुझको पाया ना तुझको भुला।
याद करता रहा हर पहर,ह.......
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे न सफ़र।
2
कभी इस गली में कभी उस गली में।
कभी इस गली में कभी उस गली में।
तुझको ढूंढा सनम दर बदर,ह......
जिंदगी चलती रही इस कदर।
तन्हा कटे न सफ़र।
3
तुम बिन हूं अब मैं तो अकेला।
सावन में लग गया पतझड़ का मेला।
तुम बिन हूं अब मैं तो अकेला।
सावन में लग गया पतझड़ का मेला।
क्यू मुझ पे टुटा कहर,ह.............
जिंदगी चलती रही इस कदर,
तन्हा कटे न सफ़र।

previous                               next

गुरुवार, मार्च 14

माता रानी भजन

प्यारी प्यारी लागे मैया तोहरी सुरतिया।
भोली भाली लागे मैया तोहरी सुरतिया।
1
नव रूप नवराति नव दुर्गा के,
कष्ट हरो मैया सब भगता के।
चम चम चमके तोरी चुनरिया,
रुनझुन बाजे मैया तोरी पैजनिया।
प्यारी प्यारी लागे मैया तोहरी सुरतिया।
भोली-भाली लागे मैया तोहरी सुरतिया।
2
जय जगदंबा आदि भवानी,
जय जग जननी तू कल्याणी।
अपनी गलती को मै सुधारू,
पल पल हर पल तोहे पुकारू।
तोहे तो पूजे मैया मोरे सांवरिया।
प्यारी प्यारी लागे मैया तेरी सुरतिया।
भोली भाली लागे मैया तेरी सुरतिया।
3
श्रद्धा सुमन के पुष्प चढ़ाए,
अरू भगता तोरी महिमा गाए।
खप्पर लेकर चङ गई पहड़ियां,
ममता मई है मैया तोरी मुरतिया।
प्यारी प्यारी लागे मैया तोहरी सुरतिया।
भोली भाली लागे मैया तोहरी सुरतिया


previous                               next

सोमवार, मार्च 11

होली

बौछार पड़ी  तेरे अंग अंग  से
मैं तो रंगी सांवरिया तेरे रंग से
1
चुनरी भीगी और भीगी चोली।
कैसी पिया संग खेली होली।
किस लिए वो लडे भुजंग से।
बदनाम भई पिया तेरे संग से।
2
लाल हरा और पीला गुलाबी।
कोई रंग ना रह गया बाकी।
मैं तो बची ना तेरी बातों से।
 तूने छू दिया तेरे हाथों से।
3
नदिया झरने और ये समंदर।
तू ही तू है मेरे दिल के अंदर।
मैं तो सटी पिया तेरे तन से।
प्रीत लगी मुझे तेरे मन से।

previous                               next

पोली

सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा  चुतिया।

नाम तेरा पोली काम कुछ और है।
कहीं पर निगाहें निशाना कुछ और है।
राज क्या है पोली तू क्यों ना बताती है।
इतने सारे लड़के तो कैसे फंस आती है।
हर लड़के से तू करे बेईमानीया।
इसलिए फेमस है तेरी कहानियां।
सारे के सारे आशिक,बेबी तेरे भूतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।
सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।

भरी जवानी करे मनमानी चाल चले मस्तानी।
हर किसी को केहती पोली मैं तेरी दीवानी।
लंबी चौड़ी लग्जरी तेरे पास कार।
फिर भी तेरी सहेली मेरी स्कूटी पे सवार।
मेरा क्रश देखकर तू हो गई फरार।
तेरे सारे आशिक अब हो गए बेकार।
सब लोग तेरी ही करते हैं बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।
सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।

प्यार अंधा नहीं अंधाधुन है प्यार।
रोज बदलती जानू तू अपने यार।
जैसे मेरी गर्लफ्रेंड बदले सलवार।
मेरे पास सेफ अरू तेरी तलवार।
दिल तेरा छोटा कहां खो गया।
उसे साफ कर क्या साफ हो गया।
काम किया तूने सबसे घटिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।
सब की माने बात ना माने मेरी बतिया।
तूतक तूतक तूतिया तेरा बप्पा चुतिया।।


next