बुधवार, मार्च 11

कान्हा अपनी मुरली बजाते ही रहों

मैं नाचती रहूं तुम नाचाते ही रहो


सुंदर सुंदर उपवन और ये यमुना की धारा

सुन्दर से जग मे ना है तूझसा कोई प्यारा

इस माया कि नगरी मे तू ही है सहारा।

इस मांझी कि नैय्या का तू ही है किनारा।


बैठे बैठे मोहन बतयाते ही रहो

मै सुनती रहू तुम सुनाते ही रहो

छोटे छोटे पल और ये छोटी छोटी यादे

जानते हो मोहन तूम मेरे सब इरादे

करादो अपने दरसन ओ मेरे भोले नाथ

इतनी सी है विनती तूम दो मेरा साथ

श्याम मेरे सपने में आते ही रहो

नींद मेरी ले लो तड़पाते ही रहो


राधा संग तुने तो रास रचाया

मीरा संग तुने तो प्रित लगाया

मूझे अपने चरणों में रख लो घनश्याम

बन जाऊं मै सीता और तूम मेरे राम

लायी हूँ मै माखन तूम खाते ही रहो

मै खिलाती रहूगी तूम खाते ही रहो।


previous                               next

रविवार, मार्च 8

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


देखा मैंने आज तेरे दिल पे है तिल

दे दे किस विस मेरा धड़के है दिल 

आज तेरी पार्टी में तोड़ दूंगा सिल

खोल दूंगा ढक्कन दारू बाटू चिल चिल

नैना आये ना बसर तेरा कैसा ये असर 

देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


जिस्म तेरा जज्बाती बनाये

तेरा हुस्न मुझको बहकाये

कुछ कुछ करना है कह के बुलाती तू 

सब कुछ करके फिर चली जाती तू 

तेरी कर्री उमर विंटर या समर 

देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


 बागों से फूल आया तेरे वास्ते

 गजरा बनाया मैंने तेरे वास्ते 

आजा जानू बालों में गजरा लगाऊंगा

आंखों में तेरी मैं कजरा लगाऊंगा

थोड़ा थोड़ा करके तू थोड़ा सा सवर 

देख लेना बेबी कोई छोड़ू ना कसर

तेरी ये कमर पे है मेरी ये नजर

तुझे है पता अरू दुनिया बेखबर


previous                               next

नैना कटार रे नैना कटार रे।

नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

चेहरे से सावली तू अंदर से गोरी है
रातो में देखने को मिला चोरी चोरी है
दूर से देखा तू लड़की धमाल रे
पास से देखा तू कर्रारा माल रे
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

लेती है बेबी तू तो रूक रूक के
लेट के कभी, कभी झुक झुक के
तेरे तो जलवे करे बेहाल रे
तेरी जवानी पे क्यों उठ रहे सवाल रे।
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

तेरे लिए ही तो बनाया मैंने गाना
तेरी अदाओ का अरू मै दिवाना
पि पि के बेबी हम हो गये खराब रे
ठुमका लगाती जाना तू तो कमाल रे
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

खन्नजर सी तेज बेबी तेरी जबान है
उपर से कातिलाना नागीन से बाल है
चाहत के जादू से करती तू वार रे
हूस्न से मेरा भी किया है सिकार रे
नैना कटार रे नैना कटार रे
नैना कटार तेरे नैना कटार रे

previous                               next

शुक्रवार, मार्च 6

डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

डी जे पेे चले गाना कमर तो हिलाना
दे दे के बेबी झटके कमर को झूलना

आंखें बेबी मारो, हम को पटा लो
आगे पीछे थोड़ा, नजर को घुमा लो
पी गई बेबी बिअर और रम
भूल गए फिर हम सारे गम
थोड़ा सा मुस्कुराना लौंडो को फसाना
डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

बेस बढ़ा दू बढ़ा दू बेबी साउंड
डॉलर उड़ा दू उड़ा दू बेबी पाउंड
ब्रेकअप की पार्टी में तू तो चली जाती है
खोल खोल के बेबी बोतल तू तो चढाती है
डांस फ्लोर पे आके बेबी ठुमका लगाना
डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

पी पी के आज हम रोमांस करेंगे
चिपक चिपक के बेबी ब्रेकअप डांस करेंगे
नंबर लगाना मेरा फोन मिलाना
अरू बात करना मुझको रिझाना
हो जाए आज फिर कोई अफसाना
डी जे पे चले गाना कमर तो हिलाना

previous                               next

सोमवार, मार्च 2

अब होली मै ना खेलूगा।


रंग देकर छिने प्यार से
दे रही धोखा मुझको तो 
अब धोखा भी मै ले लून्गा।

होली वाली बात थी वो मेरे साथ थी।
रंग लगाया फिर उसकी मांग सजायी थी
उसका बर्थडे वाला दिन था और वो हि बूलाई थी
पास बिठा के मुझे गले से लगायी थी।
लिप लाक करके मेरी प्यास बुझायी थी।

अब सूखे है मेरे ओठ तो
अब सूखे ही मै रख लून्गा।

सुनने को उसे मेरी रूह तड़पती है
देख लू उसे आँख मेरी कहतीं है
आधी आधी रात मे मिलने को आया था
उसे अपने हाथ से मंगलसूत्र पहनाया था
कहतीं थीं मूझे तेरा साथ नहीं छोडूंगी।

अब साहनी पड़े जूदाई तो
जूदाई भी मै सह लून्गा।

मूझे सात वचन वो मांग कर
मूझे सात वचन मे बाँध गई
मै उसके बिना ना जी पाउ
इस बात को वो पहचान गई
कसमे देकर जीने की वो छोड़ गई।

यदि भूल गई वो मुझको तो
यादो मे उसकी जी लून्गा ।


previous                               next