शनिवार, नवंबर 30

शायरी RS8

बेगुनाह को इतनी सजा देना ठीक नही
मोहब्बत की है हमने कोई गुनाह नहीं
चाहो तो आजमा लो मोहब्बत को मेरी
क्योंकि प्यार करना कोई गुनाह नहीं


It is not right to punish the innocent so much.

We have loved, we have no sin.

If you want, try true love.

Because loving is not a crime.


previous                                  next


शुक्रवार, नवंबर 29

बूंद बूंद गिरे बादल।

बूंद बूंद गिरे बादल।
तन मा आग लगाए।
रे मन मा आग लगाए।
मन मा आग लगाए।

मेरे पास आते तेरे हर रास्ते
खुदा ने बनाया तूझे मेरे वास्ते
हर मोड़ पर तू मुझको ही पाएगी
सामने से बेबी जब तू चली जाएगी
सोचता हूं आखिर कहां तू जाएगी
जहां भी जाएगी मुझको ही पाएगी
रे मुझको ही पाएगी।
जब तू आंख मिलाए
आखों मा आग लगाए

तेरी ये जवानी जानू कैसे डोले
तू खिलता गुलाब हर कोई बोले
तेरी हर बात कि है मुझको खबर
रख ले सम्भाल कर तेरी ये चूनर
लग जाये न कही गंदी नजर
है बडी प्यारी तेरी पतली कमर
रे तेरी पतली कमर।
जब तूम हाथ लगाए
कमर मा आग लगाए

पतझड़ में आज बहार कैसे आई
लगता है मुझे क्यूँ तू वही से आई
देखू रोज सपने तू वही तो नही
हसिना तेरे जैसी मैंने देखी न कही
जो मैंने कहा बात वो सही न सही
तारीफ तेरी सुन के तू सट जाएगी
रे तू सट जाएगी।
जब तू ओठ सटाए
ओठों मा आग लगाए


previous                               next

बुधवार, नवंबर 20

शायरी RS7

की ना है जाम हाथ में
फिर भी मैं पी रहा हूं
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

मुकद्दर मे दो घूंट ही सही
तेरे लबों से पि रहा हूँ।
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

नजरें मिलाय बैठे हो तूम
अब आंखों से पी रहा हूं
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

कमाल कि है ये जवानी भी
आज जिस्म से पी रहा हूं
नशा ये शराब का नहीं
तेरे प्यार में जी रहा हूं

Is there no jam in hand?
 still i drink
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

 Only two sips is right in the case
 I am drinking from your lips.
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

 you are sitting with your eyes
 now drinking through my eyes
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

 Amazing that this youth is also
 I am drinking today
 Intoxication is not of alcohol
 living in your love

previous                                  next


रविवार, नवंबर 17

शायरी RS6

खुदा आखिरी इच्छा पूछे
जब जान निकले मेरी।
कहूंगा कि वह मुस्कुराए
जब जान निकले मेरी।
सर हो गोद मे उनके और
वो होठों से प्यास बुझाये।
जुल्फों से चेहरे को ढक दें
जब जान निकले मेरी।
ask god last wish
When my life
say she smiles
When my life
head in his lap and
He quenches the thirst with his lips.
cover the face with swirls
When my life

previous                                  next


शनिवार, नवंबर 16

शायरी RS5

बहुत तेज धूप है जुल्फो की छाँव कर।
दूर से ललचाती है पास आ के प्यार कर।
It is very hot sun, doing the shade of Julfo.
It is tempting from afar to come near and make love.

previous                                  next


शुक्रवार, नवंबर 15

शायरी RS4

इश्क बनकर रूह को वो सजा गए।
चाहत बनकर दिल पर वो छा गए।

वो आए जिंदगी में कुछ इस तरह,
जिस्म बनकर बाहों में समा गए।

He decorated the soul by becoming love.
 By becoming a desire, he was engrossed in his heart.

 He came in life like this,
 Fell into the arms as a body.

previous                                  next


गुरुवार, नवंबर 7

तेरे इर्द-गिर्द घूमता हूं जैसे...


<\head>
तेरे इर्द-गिर्द घूमता हूं जैसे...
जैसे फैन घूमता है।
उसमें बिजली से आता है पावर
तेरे छूने से मुझमे आता है।
I walk around you like...
 As the fan spins.
 power comes from it
 Touching you comes to me.

जब तू चूमती है होठों से मुझको सनम
तेरी लाली छलक जाती है।
जब तू देखे मुझे इतरा के
दिल मेरा धड़क जाता है
बेवजह नहीं तेरी तारीफया
इसमें मुझको मजा आता है
When you kiss me with your lips
 Your redness fades.
 when you look at me
 my heart beats
 Do not praise you unnecessarily
 i enjoy it

जब उड़ता है ये तेरा आंचल
और उड़ती है ये तेरी जुल्फें
इनमें मैं तो फंसा जाता हूं
जब चलती है तू इठला के
जब चलती है तू बलखा के
पैर मेरा फिसल जाता है
When it flies, it's your circle
 And this is your dress that flies
 I get caught up in this
 When you walk
 When you walk
 my foot slips

तेरे आने से महकेगी दुनिया मेरी
तू मुझे हि मुझे सोचता है
कुछ तो कहता नहीं है जुबां से सनम
फिर भी सबकुछ बयां करता है
नींद आये तो आये कैसे मुझे
तू मुझे हि मुझे देखता है।
Your coming will make my world smell
 you think of me
 nothing says sanam from tongue
 still tells everything
 how come i sleep
 You see me

previous                               next