कविता, शायरी, कहानियाँ और गाने हमारे ''&You'' ब्लॉग पर देख सकते हैं। धन्यवाद "new song" "new story" and ''new poetry'' in hindi, you can see our blog on ''&You'' blog. Thank you
बुधवार, दिसंबर 22
घटा बने के
रविवार, अप्रैल 25
बार बार टूटता है यार मेरा दिल
बार बार टूटता है यार मेरा दिल
जाने कैसे करता है प्यार मेरा दिल
एक आए दूजी जाए तीजी जाए मिल
जाने कैसे करता है प्यार मेरा दिल
जब भी देखे छोरियां मचल जाए दिल
राह चले मिल जाए छोरी निकल जाए दिल
पीछा किसका करता है यार मेरा दिल
जाने कैसे करता है प्यार मेरा देल
टूट जाता है फिर जुड़ जाता है
दर्द ये दिल सारा सह जाता है
आदतें इसकी खराब लगती है
हर किसी पे दिल ऐसे कैसे आता है
छोटे आंख मत सेक
छम छमा छम
छम छमा छम, छम छमा छम,
छम छमा छम छम2
छम छमा छम नाचू.......
रे नाचू तेरे सामने
छम छमा छम नाचू.......
मै नाचू तेरे सामने
मोरा जीया तूने, कर दिया घायल
दिन दुपहरी, बांध के पायल2
छन छना छन बाजे......
रे बाजे तेरे सामने2
हो गया प्यार मुझे, बाली उमर में
सितारे जड़े तूने, तेरी चुनर में
चम चम चम चमके.........
रे चमके तेरे सामने2
दो नदियों के जैसा संगम
हाथ बढ़ा दे पहना दूं कंगन2
खन खन खन खनके........
रे खनके तेरे सामने2
previous next
बम हिला के नाचो
बम हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो
बम हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो
हिला हिला के नाचो बेबी बम हिला के नाचो
सोडा ले लो विस्की ले लो रम चढ़ा के नाचो
तेरे हिल जाने से हिलती दुनियादारी
रे दुनियादारी3
बम जो हिलादे बेबी हिलती दुनिया सारी
रे हिलती दुनिया सारी3
मेरा केहना है बेबी बिल्कुल सांचो
इक वारी केह दो उतार दूंगा माचो
उतार दूंगा माचो3
अंदर गर्मी बाहर गर्मी बीच में तलवार रे
बीच में तलवार रे3
कहां रखी मयान बता दे घुसेड़ दू तलवार रे
घुसेड़ दू तलवार रे3
चोली पहनो घागरो या पहनो कोई लाचो
बात मेरी मानो बेबी बम हिला के नाचो
रे बम हिला के नाचो3
दम लगा के खींचो रम हिला हिला के नाचो बम
हिला हिला के नाचो बम3
पैग लगा के पियो दारु रे भूल जाओ गम
रे भूल जाओ गम3
कुछ भी लिखा हो ज्यादा मत बाचो
लहंगा को बेबी रे नाड़ो तेरो काचों
रे नाड़ो तेरो काचों3
शनिवार, अप्रैल 24
ले गयी वो दिल मेरा
कहा गयी पता नहीं!
मैं ढूंढता याहा वाहा,
वो है कहा पता नहीं!
धूप थी घनी घनी,
वो छांव जुल्फ की मिली!
धूप में खड़ा हूं मैं,
वो छांव का पता नही!
देखती थी वो निगाहें,
प्यार से मुझेको कभी !
प्यार वाली वह नजर,
खो गई यहीं कहीं!
चांद की वो रोशनी से,
चांदी सी चमक उठी!
साथ बीती रात जो,
वो याद मुझको दे गई!
previous next