शनिवार, दिसंबर 24

हम भोले के दीवाने


हम भोले के दीवाने


हमें दर्शन करने जाना रे
हम भोले के दीवाने
थोड़ा आगे तक पहुंचादे रे
ओ राही दिवाने
हम भोले के दिवाने
शिव शंकर के दिवाने

सुंदर बगिया पेड़ लता है
गलियों और मैदनो मे
जरा छाव मे आजा रे
ओ राही दीवाने

ना गाड़ी है, ना घोडा है
पैदल हि जाना है
थोड़ी राह आसान करा दे रे
ओ राही दीवाने

तुझे भोले ने भीजवाया रे
तू साथी बनजा मेरा
चल तू भी दर्शन करले रे
ओ रही दीवाने

previous                        next